Panna News: पन्ना जिले में करंट से मौत का मामला: युवक की दर्दनाक मौत
Panna News: पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बीहर सरवरिया निवासी जितेंद्र पटेल की करंट लगने से मौत हो गई… बता दें की.. घटना के संबंध में जय हिंद पटेल ने बताया कि मृतक जीतेंद्र पटेल चक्की चलाने का काम करता था और कभी कभार बिजली सुधारने का काम भी कर लेता था, आगे बताया कि 1 मई 2025 को सुबह लगभग 7:00 बजे लाइन खराब होने के कारण लाइनमैन प्रताप ने जीतेंद्र को यह कहकर खंबे में चढ़कर जंपर सुधारने की बात कही कि, उसने लाइन बंद करवा दी है…
अजयगढ़ थाना अंतर्गत बीहर सरवरिया गांव की घटना
Panna News: जिससे जीतेंद्र बेफिक्र होकर खंबे में चढ़ गया और जैसे ही जंपर सुधारने के लिए हाथ बढ़ाया बिजली की चपेट में आ गया… जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई… गांव के लोग और परिवार के लोग जीतेंद्र को लेकर अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे… जहां डॉक्टर ने शरीर के परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया है… वहीं दूसरी ओर अधिकारियों व विद्युत कर्मियों का कहना है कि. उन्होंने बिजली सुधारने के लिए नहीं कहा अगर बिजली सुधारने के लिए कहा होता तो… दोपहर में कहा होता इतनी सुबह से कैसे भेज सकते हैं…
Panna News: मृतक के साथी जय हिंद पटेल ने बताई घटना की पूरी जानकारी
Panna News: मामला क्या है जांच का विषय है फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.. और गांव में भी मातम का माहौल बताया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची. और पंचनामा उपरांत मृतक का सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. और संबंधित लोगों के बयान लेकर घटना की बारीकी से जांच की बात कही गई है.
बिजली विभाग की लापरवाही या गलतफहमी?
Panna News: इस मामले में ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा बिजली विभाग पर सुनवाई न होने का आरोप लगा कर पशु चिकित्सालय के सामने जाम लगा कर घंटो प्रदर्शन करते रहे. उक्त प्रदर्शन को रोकने व समझाने पहले चौकी प्रभारी बीरा रवि सिंह जादोंन पहुंचे.
Panna News: परिजनों और ग्रामीणों का उग्र विरोध, लिखित आश्वासन की मांग
Panna News: इसके बाद नायब तहसीलदार डीआर अहिरवार के द्वारा घंटो प्रदर्शनकारियो को समझाते रहे… लेकिन लोग मानने को तैयार नही हुए… और ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों को सामने बुलाने और लिखित आश्वासन देने की बात पर अड़े रहे…
Read More:राजस्थान में गर्मी का 11 साल का रिकॉर्ड टूटा : बाड़मेर में तापमान 46.8 डिग्री
Watch this: मां भारत से और पिता पाकिस्तान से |BHOPAL | PAKISTAN
