Contents
विपक्ष की शिकायत पर की गई कार्रवाई
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से 16 दिन पहले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला का तबादला कर दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह मुख्य सचिव को रश्मि का तबादला करने का निर्देश देते हुए कहा कि उनका प्रभार कैडर के अगले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को दिया जाएगा।
आयोग ने मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए कल (5 नवंबर) दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल भेजने का भी निर्देश दिया। महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ने रश्मि शुक्ला के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस ने कहा था कि रश्मि निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं होने देती हैं।
कांग्रेस ने कहा- रश्मि निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देती
1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के नाम महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बनने का रिकॉर्ड भी है। रश्मि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक और महाराष्ट्र खुफिया विभाग की प्रमुख भी रह चुकी हैं। विपक्ष का आरोप है कि रश्मि बीजेपी के लिए काम कर रही हैं रश्मि के तबादले पर शरद पवार ने कहा है कि चुनाव आयोग ने सही फैसला लिया है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।