Ekta Kapoor Diwali Bash: छोटी दिवाली के मौके पर टीवी और बॉलीवुड गलियारों में पार्टीज का दौर शुरू हो गया। इसी कड़ी में डेली सोप क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने भी अपनी खास दिवाली पार्टी रखी, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। बीती रात आयोजित इस पार्टी में स्टार्स ने अपने शानदार आउटफिट और स्टाइल से जश्न में चार चाँद लगा दिए।
पार्टी में पहुंचे टीवी और बॉलीवुड स्टार्स….
एकता कपूर की दिवाली पार्टी में टीवी और बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शिरकत की। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी पार्टी में नजर आए। तेजस्वी ने ब्लैक और गोल्ड कलर की साड़ी पहनकर अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा।
Teju – Neha – Ekta 💃🏻 🤍
TejRan At Ekta Kapoor Diwali Party ✨️🤍
____________#TejasswiPrakash #KaranKundrra #TejRan pic.twitter.com/RyFSEjA3dF— ɴᴀʏᴀɴ..♡ (@Nayu__TejRan) October 19, 2025
वहीं, हुमा कुरैशी अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता रचित सिंह के साथ पार्टी में शामिल हुईं। इस मौके पर टीवी स्टार्स अर्जुन बिजलानी, शब्बीर अहलूवालिया, अनीता हसनंदानी, समीर सोनी, सोफी चौधरी और बॉलीवुड अभिनेत्री नर्गिस फाखरी, करिश्मा तन्ना भी पार्टी में शामिल हुए।
TejRan EXIT SPOTTING From Ekta Kapoor Diwali Party ✨️🤍
____________#TejasswiPrakash #KaranKundrra #TejRan pic.twitter.com/40Ifp84dOH— ɴᴀʏᴀɴ..♡ (@Nayu__TejRan) October 19, 2025
श्रद्धा आर्य और पति के साथ शामिल…
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य भी अपने पति राहुल नागल के साथ पार्टी में पहुंचीं। दोनों ने एक-दूसरे के साथ हंसी-ठिठोली करते हुए इस मौके का आनंद लिया। श्रद्धा फिलहाल टीवी दुनिया से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं।

करिश्मा तन्ना और सुजैन खान का ग्लैमरस लुक…
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी खास दोस्त एकता कपूर के इस आयोजन में गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर पहुंची। वहीं, ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान कलरफुल लहंगा पहनकर दिवाली पार्टी में शामिल हुईं। सुजैन अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी के साथ पार्टी में जंचती नजर आईं।


अनीता हसनंदानी और करण पटेल का स्टाइल…
एकता कपूर की बेस्ट फ्रेंड अनीता हसनंदानी ने ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनकर पार्टी में शाही लुक पेश किया। अनीता ने हाल ही में शो ‘छोरियां चली गाँव’ की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, टीवी अभिनेता करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता भार्गवा के साथ ब्लैक मैचिंग आउटफिट पहनकर पार्टी में पहुंचे।


हुमा कुरेशी और रोमांटिक मोमेंट्स…
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी अपने बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी में शामिल हुईं। कैमरे के सामने दोनों के बीच रोमांटिक टेंशन भी देखने को मिली। खबरें हैं कि जल्द ही यह दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

