Dharmendra Last Video Viral: बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर पिता धर्मेंद्र देओल का एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो धर्मेंद्र के निधन के पहले की आखिरी फिल्म के सेट का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस पर बॉबी देओल ने भी कॉमेट किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि, जल्द ही एक्टर की ‘इक्कीस’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।
ईशा देओल ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस ने पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हीमैन फिल्म के सभी लोगो से कहा – सुनी माफ करने की गुजारिश करते हुए इमोशनल दिखाई दे रहें है। यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीश’ की शूटिंग का आखिरी वीडियो है।
इस वीडियो के कैप्शन में ईशा ने लिखा कि-“He is the best ♥️ love you papa”।
View this post on Instagram
वीडियो पर बॉबी देओल का खास कॉमेंट
ईशा ने पिता का वीडियो शेयर किया इस पर उनके सौतेले भाई बॉबी देओल ने कॉमेंट किया, जो चर्चा का विषय बनाा हुआ है, उन्होंने वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी भेजे।

निधन के पहले हिमैन का आखिरी मैसेज
शेयर की गई वीडियो में धर्मेंद्र बेहद इमोशनल नजर आ रहें है, उन्होंने वीडियो में कहा कि- ‘मैडॉक फिल्म के साथ होने पर मुझे बेहद खुशी है। टीम, कैप्टन श्रीराम जी। फिल्म बहुत अच्छी बनी है। मुझे लगता है कि इंडिया और पाकिस्तान दोनों को ये फिल्म देखनी चाहिए। आज मैं शूटिंग के आखिरी दिन में खुशी के साथ बहुत दुखी हूं।’
आखिरी में धर्मेंद्र ने फिल्म इक्कीस की टीम से हाथ जोड़कर कहा, ‘आई लव यू ऑल, कुछ कहीं कोई गलती हो तो उसके लिए क्षमा करना।’
ईशा के अलावा सनी देओल ने भई शेयर की हिमैन की वीडियो
सनी देओल ने 20 दिसंबर को वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, उसके कैप्शन पर लिखा कि- “एक ऐसी मुस्कान जिसने अंधेरे को रोशन कर दिया।
असीम उदारता। पापा के लिए हमारा प्यार दिलों में गहराई से बसा हुआ है। उन्होंने हमें अपनी आखिरी फिल्म, इक्किस, से नवाजा है।आइए इस नए साल में सिनेमाघरों में उन्हें याद करें।”
View this post on Instagram
कब होगी हिमैन की आखिरी फिल्म रिलीज
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज डेट आगे पोस्टपोन कर दी है, अब फिल्म 25 दिसंबर की जगह 1 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एम. एल. खेत्रपाल के किरदार में नजर आएंगे। जोकि पिता का रोल है।
