Eijaz Khan Rape Allegation: ‘बिग बॉस 7’ फेम एक्टर ऐजाज खान पर एक 30 वर्षीय महिला ने रेप का आरोप लगाया है, और उसकी शिकायत मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। महिला का दावा है कि ऐजाज ने उसे रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में होस्ट के रूप में कास्ट करने और शादी का झांसा देकर 25 मार्च को अपने घर लेकर गए और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि- ‘ऐजाज ने कई बार जबरदस्ती की और कहा कि उनके धर्म में चार शादियां जायज हैं, इसलिए वह उसे पत्नी की तरह रखेंगे और पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे।’
‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर भी विवाद…
29 अप्रैल को ‘हाउस अरेस्ट’ शो की एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें ऐजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट्स से कैमरे पर कपड़े उतारने और आपत्तिजनक ‘कामसूत्र पोज’ देने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। कई कंटेस्टेंट्स असहज थीं, फिर भी टास्क कराया गया। इसके बाद जब ये क्लिप वायरल हुए तो महिला आयोग और पॉलिटिकल पार्टियों ने तुरंत शो और इसके मेकर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन…
महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों को देखते हुए 2 मई को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने ऐजाज खान और उल्लू एप के CEO विभु अग्रवाल को 9 मई तक पेश होने के लिए समन जारी किया है, समन में उल्लू एप पर अश्लील कंटेंट प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि- अगर जांच के दौरान लगे आरोपों की पुष्टि होती है, तो यह भारतीय न्याय संहिता, 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत एक गंभीर आपराधिक मामला बन सकता है।
बजरंग दल की चेतावनी…
इस मामले पर बजरंग दल ने भी सख्त प्रतिक्रिया देते हुए उल्लू एप को चेतावनी दी थी कि अगर शो हटाया नहीं गया, तो वे अपने तरीके से एक्शन लेंगे। इसके बाद एप की ओर से कार्रवाई की गई।
Final warning..@ULLUapp @MIB_India @MumbaiPolice This Ullu platform is spoiling the nation’s social fabric and is showcasing porn in their webseries #HouseArrestshow ..Time to pull down all such contents or else @BajrangDalOrg will do it in its own way.. pic.twitter.com/gnHJV1pI2J
— Shriraj Nair (@snshriraj) May 2, 2025
कानूनी कार्रवाई की तैयारी…
ऐजाज खान पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 63, 64(2M), 69 और 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
उल्लू एप ने मांगी माफीनामा, हटाए एपिसोड..
विवाद बढ़ने पर उल्लू एप ने इस मामले पर आधिकारिक माफीनामा जारी करते हुए कहा कि “यह शो हमारी आंतरिक टीम की लापरवाही का परिणाम था। सभी एपिसोड पहले ही हटा दिए गए हैं।” एप ने आगे कहा कि वह कानून का पालन करता है और भविष्य में ऐसे मामलों में सतर्क रहेगा।
The apology letter from @ULLUapp to our @BajrangDalOrg ….The contents are readable..We are proud of our Karyakartas….Jai Shri Ram Har Har Mahadev…. pic.twitter.com/whECbpg2jP
— Shriraj Nair (@snshriraj) May 4, 2025
