Eid Miladun Nabi: गुना शहर की श्रीराम कॉलोनी में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एक विवाद उस समय खड़ा हो गया, जब इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला का पोस्टर लगाया गया। पोस्टर पर लिखा था – “शरीर मिटता है मगर नाम नहीं, मिस यू किंग”, जिससे माहौल में तनाव पैदा हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल पोस्टर हटवा दिया और कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

Eid Miladun Nabi: गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर ने विवाद को जन्म दिया
उल्लेखनीय है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहरभर में बड़े स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम को कर्नलगंज से एक जुलूस शुरू हुआ, जो शहर के विभिन्न इलाकों से होता हुआ ख्यावदा चौराहे तक पहुंचा। इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस और आयोजनों की तैयारी के तहत पूरे शहर में कई बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। इसी दौरान श्रीराम कॉलोनी में लगाए गए गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर ने विवाद को जन्म दिया।
अज्ञात लोगों पर मारपीट व लूटपाट की धाराओं में FIR दर्ज करवाई

विवाद तब और बढ़ गया जब अभिषेक तिवारी नामक युवक, जो भुजरिया तालाब मंदिर क्षेत्र का निवासी है, ने शिकायत की कि जब वह पोस्टर का फोटो ले रहे थे, तो कुछ लोगों ने उनका पीछा कर जयस्तंभ चौराहे पर उनके साथ मारपीट की। अभिषेक को शारीरिक चोटें भी आईं। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपी अज्ञात लोगों पर मारपीट व लूटपाट की धाराओं में FIR दर्ज करवाई।
उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी

वहीं, शनिवार देर रात नजूल कॉलोनी निवासी भगवानलाल ढीमर की शिकायत पर पुलिस ने पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ एक और FIR दर्ज की। पुलिस ने पोस्टर को सामाजिक वैमनस्य फैलाने वाला मानते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शांति बनाए रखने की अपील की है
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज तथा चश्मदीद गवाहों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
