ED Raid : दिल्ली-यूपी , छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी है मेडिकल कॉलेज स्कैम मामले में यह कार्रवाई की गई है। दिल्ली से ED की टीम रायपुर में जांच कर रही है। यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की 30 जून को दर्ज की गई एक FIR से जुड़ी है, जिसमें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से संबंधित मामलों की जांच हो रही है
मेडिकल कॉलेज
एफआईआर में आरोप है कि कथित तौर पर, इस जानकारी ने आरोपियों को निरीक्षण मानकों में हेरफेर करने में सक्षम बनाया, जिसके बाद उन्हें संबंधित मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक पाठ्यक्रम चलाने की मंजूरी मिल गई। इस मिलीभगत से शैक्षणिक संस्थानों को मंजूरी देने की प्रक्रिया में कमियां उजागर होती हैं
READ MORE :अमेरिका में 2 जवानों को मारी गोली… जिसने ये किया उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा-ट्रम्प
कई जगहो पर ED की छापेमारी
ED की देशभर में कार्रवाई चल रही है। ईडी की टीम ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 15 जगहों पर छापेमारी की है।
ED Raid : मामला जून की FIR से जुड़ा है
मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला CBI की जून की FIR से जुड़ा है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मेडिकल कॉलेजों के इंस्पेक्शन से जुड़ी गोपनीय जानकारी मेडिकल कॉलेजों से जुड़े मुख्य मैनेजमेंट वाले लोगों और बिचौलियों को देने के बदले नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अधिकारियों समेत सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी।
