Bharatmala Project Scam in Chhattisgarh:: छत्तीसगढ़ के रायपुर और महासमुंद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े घोटाले की जांच में 9 ठिकानों पर दबिश दी. मामला भूमि अधिग्रहण में मुआवजा भुगतान में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, और इस कार्रवाई ने स्थानीय प्रशासन और व्यापार जगत में हलचल मचा दी।
Bharatmala Project Scam in Chhattisgarh: ED की कहां-कहां कार्रवाई
रायपुर में हरमीत सिंह खनूजा के घर से लेकर महासमुंद के मेघ बंसत कॉलोनी में व्यवसायी जसबीर सिंह बग्गा के परिसरों तक टीम ने छापा मारा। दोनों जगह सुबह से ही सुरक्षा बल तैनात हैं, और घर के अंदर दस्तावेज़ों की जांच जारी है। खबर है कि जसबीर सिंह बग्गा होण्डा शोरूम के मालिक हैं और ED की टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है. इसके अलावा, कार्रवाई उन सरकारी अधिकारियों और जमीन मालिकों से जुड़े परिसरों पर भी की जा रही है, जो कथित तौर पर भूमि अधिग्रहण में शामिल थे।
Bharatmala Project Scam in Chhattisgarh: जाने क्या है भारतमाला परियोजना?
भारतमाला परियोजना में देश भर में लगभग 34,800 किलोमीटर लंबाई के आर्थिक गलियारों का विकास शामिल है. यह परियोजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 2017-18 से संचालित है.सके अंतर्गत आर्थिक कॉरिडोर, फीडर कॉरिडोर और इंटर कॉरिडोर, राष्ट्रीय कॉरिडोर, तटवर्ती सड़कें, बंदरगाह संपर्क सड़कें आदि का निर्माण किया जा रहा है.
