![ED Raid In Bhopal:](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2025/01/%E0%A4%AD%E0%A5%8B%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B2-ED-%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A5%8B.jpg?fit=811%2C450&ssl=1)
ED Raid In Bhopal:
ED Raid In Bhopal: भोपाल,मुरैना,सिहोर में ED की दबिश
ED Raid In Bhopal: खबर राजधानी भोपाल से है जहां आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बतादें कि भारत में कारोबार करने वाली जय श्री गायत्री फूड्स कंपनी पर ED ने आज छापेमार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई भोपाल, मुरैना और सीहोर स्थित कंपनी की ब्रांचों पर एक साथ की गई है। आपको बतादें कि छापेमार कार्रवाई की शुरुआत मुरैना के पनीर फैक्ट्री संचालक नरेंद्र मोदी और किशन मोदी के घर से सुबह 5 बजे हुई, जहां ईडी की टीम ने ताला तोड़कर प्रवेश किया।
भोपाल के शाहपुरा स्थित कंपनी में भी ED की जांच
ED Raid In Bhopal: इसके बाद, सीहोर स्थित जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और भोपाल के शाहपुरा स्थित कंपनी के ऑफिस में भी ईडी ने जांच की। दरअसल कंपनी द्वारा बनाए गए डेयरी प्रोडक्ट्स की सप्लाई 27 देशों में की जाती है, और विदेशी निवेश से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है।
क्यों बनाये गये अखाड़े, गलती करने पर क्या हैं सजा के नियम…?
विदेशी निवेश और फर्जी लैब रिपोर्ट की जांच
ED Raid In Bhopal: बताया जा रहा है कि ईडी की छापेमारी का मुख्य कारण यह है कि कंपनी द्वारा फर्जी लैब रिपोर्ट के आधार पर अपने उत्पादों को विदेश भेजा जा रहा है। इससे पहले EOW ने भी इसी मामले में कार्रवाई की थी। ईडी की जांच में यह भी पता चला है कि सीहोर के जंगली अहाता क्षेत्र में स्थित एक अन्य ठिकाने पर भी दबिश दी गई, जहां CRPF के जवान तैनात थे। इसके अलावा, कंपनी के विभिन्न ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिनमें विदेशी निवेश और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की भी छानबीन की जा रही है।
मामले में और भी कई खुलासे की संभावना
ED Raid In Bhopal: आपको बतादें कि ये जो छापेमारी और जांच चल रही है वो अभी जारी है और ईडी द्वारा मामले के पूरी जांच के बाद और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।