दुर्ग में में बोले-जब तक कानून नहीं आता तब तक ज्यादा बच्चे पैदा करें
Durg Shiva Mahapuran: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर में चल रही शिव महा पुराण कथा में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक बार फिर ब्यास गद्दी से सनातनियों को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है,यही नहीं उन्होंने कथा सुनने पहुंचे लोगों से यहां तक कहा दिया.कि जब तक जनसंख्या कानून नहीं आ रहा उससे पहले हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करे.
Durg Shiva Mahapuran: 4 बच्चे ही क्यो?
दुर्ग के अमलेश्वर में चल रही शिवमहापुरा कथा को सुनने के लिए देश के कौने-कौने से लोग शामिल हुए.कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा.को सनातनी चार बच्चे पैदा करे दो अपने लिए और दो राष्ट्र के लिए. उन्होंने आगे कहा कि धर्म में राजनीति और राजनीति धर्म में चलता आया है।
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
Durg Shiva Mahapuran: लड़कियों को लव मैरिज न करने की सलाह
पंडित प्रदीप मिश्रा ने इससे पहले हिंदू बेटियों को लव मैरिज न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि बेटियां लव मैरिज के चक्कर में न पड़ें। लड़कियों को परिवार के सुझाए गए रिश्ते पर ही ध्यान देने पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि आप स्कूल जाएंगी, कॉलेज जाएंगी, ट्यूशन जाएंगी। वहां आपको 100 तरह के लड़के मिलेंगे। मगर इन 100 लड़कों के साथ आप 100 साल की जिंदगी नहीं जी सकते। आपके पिताजी ढूंढ़कर लाएंगे, उसके साथ जिंदगी 100 साल तक सही जी सकते हैं।
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
Durg Shiva Mahapuran: गर्मी और 1 मौत के बाद भी खचाखच भरा रहा पंडाल
अमलेश्वर में 26 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। 2 जून तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन 1 लाख के आस-पास लोग पहुंच रहे हैं। कथा का क्रेज इसी से समझिए कि यहां 29 मई को आए 70 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इसके बाद भी भीड़ हर दिन बढ़ रही है। लोगों को पंडाल में जगह नहीं मिल रही। सड़क और नालियों के किनारे बैठकर लोग कथा सुन रहे हैं। शिवमाहा पुराण कथा सुनने के लिए यहां झारखंड, बिहार, बंगाल, पंजाब, मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गर्मी लू और तपिश झेलकर भी ये सभी लोग पंडाल में ही रात गुजार रहे हैं।
Durg Shiva Mahapuran: CM साय की पत्नी ने भी सुनी कथा
Durg Shiva Mahapuran: सीएम विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय भी कथा सुनने पहुंचीं। मंच पर जाकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव, महामंत्री संजय श्रीवास्तव और कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल भी मौजूद रहे।इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- बार-बार जन्म होगा, मृत्यु होगी। मृत्यु लोक में जन्म लेना सरल है, लेकिन महादेव की भक्ति और कीर्तन पाना कठिन है। यहां 46 से 47 डिग्री की भीषण गर्मी के बाद भी आप सब भगवान शिव की कथा का लाभ लेने पहुंचे हैं। इससे बड़ा कोई लाभ नहीं हो सकता।