लुटेरा दूल्हा ठगी मामला: लुटेरी दुल्हन की कहानियां आपने सुनी होंगी, लेकिन दुर्ग से सामने आया मामला कुछ और ही है। यहां एक शातिर आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर चार शादियां की और हर बार महिलाओं को धोखा देकर फरार हो गया। आखिरकार दुर्ग पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया।
लुटेरा दूल्हा ठगी मामला: खुद को कुंवारा बता कर करता था शादी
पीड़िता, 55 वर्षीय महिला शिक्षिका, ने मोहननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी बिरेन कुमार सोलंकी ने 2019 में उनकी पहचान एक वेबसाइट के जरिए कराई थी। खुद को बिजनेसमैन बताने वाला बिरेन, महिलाओं को लुभाकर लिव-इन रिलेशनशिप और शादी में फंसा लेता था।“उसने मुझसे शादी करने के बाद पैसों और जेवरात की मांग शुरू कर दी थी,” पीड़िता ने पुलिस को बताया।
Read More-IAS संतोष वर्मा का नया विवाद: आउटसोर्स कर्मचारी को मिल गई अफसरों की जांच की जिम्मेदारी
लुटेरा दूल्हा ठगी मामला: तीनों महिलाओं के बाद चौथी शादी
जांच में पता चला कि बिरेन ने पहले ही तीन महिलाओं से शादी की थी, जिनमें से केवल एक से तलाक हुआ। 2019 से 2023 तक पीड़िता के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहा। कोरोना के बाद 2023 में दुर्ग आकर रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली और 44 लाख रुपए ऐंठकर फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने हथकंडों से पीड़िता से कुल 32 लाख रुपए ऐंठे, साथ ही नगदी, मोबाइल और जेवरात भी ले गया।
Read More-Mohan government completes 2 years: मोहन सरकार के दो साल बेमिसाल,सीएम करेंगे आज PC
पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया आरोपी
दुर्ग पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। ट्रेन से कहीं भागने की कोशिश के दौरान बिरेन को गुजरात से दबोच लिया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
