दुर्ग पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए एक युवक के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात का खुलासा भी किया है कि युवक का मर्डर करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही थी.
25 साल का अफेयर और फिर मर्डर
दुर्ग पुलिस ने एक दिल दहलाने वाले अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. एक युवक के हत्या का खुलासा हुआ है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या की साजिश रची.शुरुआत 24 अगस्त को हुई, जब नगपुरा क्षेत्र के आंवला बाड़ी में 40-45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने कंट्रोल रूम और साइबर प्रहरी के जरिए तस्वीर वायरल की. इसके बाद अंजनी ठाकुर नामक महिला ने मृतक को अपना पति धनेश ठाकुर बताया.
जानिए क्या है पूरा मामला
24 अगस्त 2025 को दुर्ग के नगपुरा इलाके के आंवला बाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए फोटो वायरल किए। थोड़ी देर बाद एक महिला अंजनी ठाकुर (44) पुलिस के पास आई और शव की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर (45) के रूप में की।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मौत सिर पर किसी भारी चीज से वार करने की वजह से हुई थी। पुलिस ने तुरंत हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
अफेयर बना हत्या की वजह
जांच में पुलिस को पता चला कि अंजनी ठाकुर का अफेयर हरपाल सिंह उर्फ छोटू (45) नाम के व्यक्ति से पिछले 25 सालों से चल रहा था। हरपाल अक्सर उसके घर आता-जाता था। संदेह के आधार पर हरपाल से पूछताछ की गई, जिसमें उसने 25 साल पुराने अफेयर की बात स्वीकार की।हरपाल ने बताया कि अंजनी का पति धनेश शराब का आदी था, जो बेरोजगार भी था और आए दिन पैसे मांगकर पत्नी से झगड़ा करता था। वह घर से बाहर नहीं निकलता था, जिससे अंजनी और हरपाल के बीच मुलाकात मुश्किल हो गई थी। इसी वजह से धनेश की हत्या की साजिश रची।
शक के आधार पर धराया आरोपी
पुलिस ने जांच तेज की और शक के आधार पर हरपाल को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने हरपाल और अंजनी दोनों को गिरफ्तार कर किया है।
Read More :- US का 50% टैरिफ का झटका: ज्वैलरी, कपड़े, सी-फ़ूड में भारी गिरावट! लाखों नौकरियां दांव पर
Watch Now :- भोपाल में 92 करोड़ का ड्रग्स जब्त – क्या जिम्मेदार वही !
