Duleep Trophy 2024 Live: दिलीप ट्रॉफी 2024 सीजन का शुरू हो चुका है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। इन दोनों तेज गेंदबाजों का नहीं खेलना टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर है। इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। लेकिन दिलीप ट्रॉफी के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया है।
युवा गेंदबाजों ने जीता दिल
दिलीप ट्रॉफी के पहले दिन आकाश दीप, आवेश खान और खलील अहमद जैसे गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है। इसके साथ ही इन तेज गेंदबाजों ने दिखाया कि अगर सीनियर तेज गेंदबाज नहीं हैं तो वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बात करें आकाश दीप, आवेश खान और खलील अहमद की तो इन गेंदबाजों ने पहले दिन 2-2 बल्लेबाजों को अपने जाल में फसाया।
Read More- बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल होने के बाद एक बार फिर मुशीर ने बचाई टीम की लाज
Duleep Trophy 2024 Live: भारत का अगला निशाना
इसके अलावा आपको बतादें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अहम सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इन दोनों टीमों के बीच सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल को ध्यान रखते हुए भारत-बांग्लादेश और भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज काफी जरुरी है। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। तो वहीं, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर जमी हुई है।