Dublicate Virat Kohli Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से करोड़ो लोगों का दिल जीता है। और हर मैच के दौरान उनके कई फनी रिएक्शन वायरल होते रहते हैं। लेकिन अब एक वीडियो जयपुर से सामने आया जिसमें विराट कोहली नहीं बल्कि उनके जैसा दिखने वाला व्यक्ति नजर आ रहा है, कुछ लोगो ने कहा की 19- 20 का फर्क वहीं कुछ लोगो ने फनी कमेंट करते हुए ट्रोल कर रहें हैं।
Read More: Jhajjar Shooter Suruchi: सुरुचि सिंह ने ISSF वर्ल्डकप में स्वर्ण पदक और मनु ने रजत पदक जीता…
वीडियो वायरल…
विराट कोहली के हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो जयपुर के SMS स्टेडियम का है, वो शक्स विराट से इतना मिलता जुलता दिख रहा है, कि उसे देखकर आपकी आंखे भी कुछ देर के लिए धोखा खा जाएंगी। उसने आरसीबी की टीशर्ट भी पहन रखी है। और विराट जैसी दाढ़ी भी बनवा रखी है, साइड से देखा जाए तो पहचानना मुश्किल यही लगेगा कि वो विराट कोहली है।
View this post on Instagram
वीडियो किया शेयर…
इस वीडियो को jaipurshaharwale नाम के एक इंस्टाग्राम हैडल से पोस्ट किया गया है। अब लगातार यूजर्स विराट कोहली के हमशकल के जैसे व्यक्ति का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर कमेंट करते नजर आ रहा हैं।

यूजर ने दिए रिएक्शन…
इस वीडियो पर लोगों के तरह- तरह के रिएक्शन सामने आ रहें हैं। एक ने लिखा कि- ‘कच्चा तेल में फ्राई किया हुआ कोहली 😂’, एक ने लिखा कि- ‘यह विराट कोहली तो पिच पर 5 मिनट नहीं टिक सकता😂😂😂😂😂’। एक ने लिखा कि- ‘बस आई थोड़ी सही नही है बाकी सेम है ब्रो’। वहीं एक ने लिखा कि- ‘Vimal pan masala wala virat’। एक ने लिखा कि- ‘इसके पास भी पैसा हो तो,ये विराट कोहली को पीछे छोड़ सकता है 😂😂’।

