जशपुर सोना नकदी चोरी मामला: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जिले के डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (DTO) विजय कुमार के घर से करीब 5 करोड़ रुपये के सोने और नकदी की चोरी हुई. चौंकाने वाली बात यह है. कि इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड उनके ही घर की भतीजी मीनल निकुंज निकली. मीनल ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की, जिसके बाद उन्होंने चोरी की रकम से महंगे आईफोन और 25 लाख की लग्जरी कार तक खरीदी।
जशपुर सोना नकदी चोरी मामला: आईफोन से चोरी की शुरुआत
मीनल ने बताया कि शुरुआत में उसने आईफोन खरीदने के लिए घर से 2 लाख रुपए चुराए। इसके बाद अपनी बर्थडे पार्टी के लिए 3 लाख रुपए और चुराए। धीरे-धीरे चोरी का सिलसिला बढ़ता गया, और अंततः 20 मई 2025 को उसने पूरे सूटकेस को चोरी कर लिया, जिसमें करीब 4 किलो सोना और 15 लाख कैश था।
Also Read-वाराणसी में सोने की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा, केयरटेकर निकला मास्टरमाइंड; 3 करोड़ की ज्वेलरी बरामद
जशपुर सोना नकदी चोरी मामला: चोरी की योजना और अय्याशी
चोरी के बाद मीनल अपने बॉयफ्रेंड के साथ रायपुर पहुंची, जहां उन्होंने चोरी के पैसे से दो दिन तक आलीशान जिंदगी बिताई। रायपुर में एक विला बुक कर जमकर पार्टी की। सोने के कुछ हिस्से को ओडिशा के राउरकेला में बेचा गया, जिससे करीब 8 लाख रुपए मिले। बाकी सोना किराए के मकान में छुपा दिया गया। साथ ही चोरी की रकम से 25 लाख की हरियर कार भी खरीदी गई।
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल 6 दिसंबर 2025 को DTO की पत्नी सुषमा निकुंज ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच में शक की सुई मीनल पर गई, जो पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में लगी रही। लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने सच उगल दिया। मीनल ने स्वीकार किया कि बॉयफ्रेंड के उकसावे पर उसने अपने ही पिताजी के घर में चोरी की.
बाकी आरोपियों की तलाश
मीनल और अनिल को झारखंड के रांची से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की खोज में लगी है. DTO परिवार की यह चोरी घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
