Bhopal Drugs Case Update : एमपी में मछली गैंग द्वारा ड्रग तस्करी मामले में जिम संचालक मोनिस खान का नाम आया है ड्रग्स केस का आरोपी मोनिस वकीलों के साथ क्राइम ब्रांच पहुंचा उसने कहा, कि डॉग्स मामले में कोई संबंध नहीं है मैं बिजनेस मेन हु मेरे द्वारा कोई इस प्रकार का काम नहीं किया गया है। मोनिस ने कहा है कि मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है।
क्या करता था मोनिस खान
भोपाल में जिम का संचालन करने वाला मोनिस खान वेट लॉस की दवा बताकर ड्रग बेच रहा था। क्राइम ब्रांच की इंवेस्टिगेशन में नाम शामिल होने के बाद वह इंडिया छोड़कर विदेश भाग गया। मोनिस, शाहवर मछली गिरोह से ड्रग का सबसे बड़ा खरीददार था। वह कोहेफिजा और चूना भट्टी में जिम का संचालन करता है। वहीं जहांगीराबाद इलाके के उमेर पट्टी भी ड्रग की रैकेट में शामिल बताए जा रहे हैं। सूत्रो के अनुसार, मोनिस खान थाइलैंड जाने की फिराक में था
read more :VIT Sehore Hostel में आगजनी और तोड़फोड़, तीन छात्रों की मौत की खबर
पूरा मामला क्या है
भोपाल क्राइम ब्रांच ने बीते 18 जुलाई 2025 को ड्रग सप्लाई करने के मामले में सैफुद्दीन को गिराफ्तार किया था। उसने पूछताछ के दौरान कहा, कि चाचा-भतीजे अर्थात शाहवर मछली और यासीन मछली के लिए वह काम करता है। उसकी निशानदेही पर क्राइम ब्रांच 21 जुलाई को दोनों को गिरफ्तार किया था। इन्होंने भी ड्रग तस्करी स्वीकार की थी।
नाइजीरियन व्यक्ति से ड्रग खरीदते थे
पुलिस की पड़ताल में नए खुलासे हो रहे है वही पूछताछ में धीरे-धीरे कई राज सामने आ रहे है पूरे मामले में चाचा-भतीजे मछली अंशुल सिंह उर्फ भूरी से ड्रग खरीदते थे। अंशुल को जब गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कहा, कि नाइजीरियान नागरिक बेन नाम के व्यक्ति से ड्रग खरीदकर भोपाल में सप्लाई करता है
पुलिस जांच कर रही
यासीन मछली के मोबाइल में नाबालिक किशोर और युवक-युवतियों को प्रताड़ित करता था पुलिस ने इनके खिलाफ रेप केस , पॉक्सो , धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए है पुलिस की जांच जारी है
