Drug Trafficking: भोपाल में पकड़ी गई युगांडा की महिला ड्रग्स तस्कर से जुड़े मामले में DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। महिला के पास से दो अलग-अलग पासपोर्ट बरामद हुए हैं और उसकी संलिप्तता मुंबई में सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह से जुड़ी बताई जा रही है।

Drug Trafficking: 2 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है
DRI ने 28 अगस्त को अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस से भोपाल रेलवे स्टेशन पर इस महिला को गिरफ्तार किया था। उसके टिफिन बॉक्स में छिपाकर ले जाए जा रहे मादक पदार्थों का खुलासा हुआ। महिला के पास से कुल 368.90 ग्राम MD ड्रग्स और 147.40 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है।
Drug Trafficking: इस्तेमाल कर भारत में घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी कर रही थी
पूछताछ में सामने आया है कि महिला न केवल भोपाल तक सीमित थी, बल्कि उसका नेटवर्क मुंबई तक फैला हुआ था और वह विदेशी ड्रग्स सिंडिकेट के लिए काम कर रही थी। दो पासपोर्ट मिलने से यह भी संदेह गहराया है कि महिला फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर भारत में घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी कर रही थी।
Drug Trafficking: सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है
DRI कोर्ट, भोपाल ने महिला को 26 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल जांच एजेंसियां महिला के नेटवर्क, संपर्कों और ड्रग्स तस्करी के रूट्स को खंगालने में जुटी हैं। यह मामला मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट की सक्रियता की ओर इशारा करता है और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है।
