Contents
नशे की खेप देख पुलिस के भी उड़े होश
Drug Trafficking: मध्यप्रदेश के पन्ना में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ 5 तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भूसे की बोरियों में भरा 5038 किलो गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार बताई जा रही है
Drug Trafficking: भूसे की बोरियों में गांजे की तस्करी
पन्ना के पवई थाना अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना व साइबर सेल की मदद से वाहन चेकिंग के द्वारान भूसे की बोरियों के अंदर भरकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजे का जखीरा जप्त किया, जिसे देख पुलिस के भी होश उड़ गए, बतादे की इस गांजे का वजन 5 क्विंटल 38 किलोग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार आंका गया है,
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
Drug Trafficking: एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 29 मई को एक सफेद रंग के पिकअप वाहन से उड़ीसा तरफ से बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम का गठन किया, और मुखबिर एवं साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर जूही मोड़ के पास चेकिंग की गई, और कुछ देर बाद एक सफेद रंग का पिकअप वाहन आता दिखा, पिकअप वाहन ड्राइवर व अन्य आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, तभी पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी करके सभी को पकड़ा, और जब गाड़ी की चेकिंग की गई, तो उनके भी होश उड़ गए क्योंकि भूसे की बोरी के अंदर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
Drug Trafficking: एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज
जब पुलिस ने गांजे को जप्त कर इनका वजन किया तो 5 क्विंटल 38 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार का पाया गया। पुलिस ने पांचो आरोपी सुनील पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी बमीठा छतरपुर, रामेश्वर पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी छमतुली थाना बमीठा, सरमन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी बमीठा और नमेनचरण भोई उम्र 21 वर्ष निवासी उड़ीसा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया…