Reporter- देवभूषण दुबे
सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र में प्रॉपर देवरी शहर में इन दिनों ड्रग्स का व्यापार खुलेआम चल रहा है। देवरी पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है । पहले अवैध शराब की विक्री- अब ड्रग्स का खुलेआम बिक रही है।फोर लाइन के द्वारा देवरी का पूरे देश के सभी हिस्सों में संपर्क है ।फल स्वरुप जो ट्रक बाहर से आकर ढाबों पर रुकते हैं ।वहीं लोग ड्रग्स की सप्लाई करते हैं । देवरी पुलिस को भी मालूम है कि ड्रग्स यहां पर खुलेआम बिक रहा है। । लेकिन पुलिस मगरमच्छों को ना पड़कर मछलियो को पकड़ने में लगी है।लेकिन देवरी पुलिस को को हफ्ता वसूली से मतलब रहता है ।चार-चार दिनों बाद भी थाने में पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती है ।और वहां की मुंशी जी बैठकर फिल्मी स्टाइल में आवेदन देखकर पीड़ित व्यक्ति को भगा देते हैं ।एसपी महोदय सागर से जनपेक्षा है कि तत्काल ड्रग्स माफियाओं पर करवाई कर अंकुश लगाए, क्योंकि ड्रग्स की चपेट सैकड़ों घर बर्बाद हो चुके हैं।