Drug smuggler Yasin jailed: भोपाल में ड्रग तस्कर यासीन को जेल में रखा गया.. बता दें की नाबालिग से रेप और एमडी ड्रग्स तस्करी मामले में जेल में बंद यासीन मछली का 11 दिन से हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था.. जिसके बाद आनन-फानन में रविवार देर रात जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार जैसे ही मीडिया में खबर आई जिसके बाद उसे जेल लौटाया गया.
तबीयत को लेकर जेल प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि यासीन को कोई गंभीर बीमारी नहीं है. इतना ही नहीं इस बात की लिखित जानकारी कोर्ट को दी थी.
Drug smuggler Yasin jailed: तत्काल यासीन को हमीदिया चेकअप के लिए भेजा जाए
जेल अधीक्षक राकेश भांगरे के अनुसार यासीन को जेल में रहते हुए… यूरिन में साधारण इन्फेक्शन की शिकायत मिली थी. जिसका जेल में ही उपचार करा दिया गया. लेकिन 24 दिसंबर को फिर कोर्ट से लेटर प्राप्त हुआ. इसमें आदेश दिया गया कि, तत्काल यासीन को हमीदिया चेकअप के लिए भेजा जाए.
चाचा-भतीजे को क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार

बता दें की 18 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग पैडलर्स को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था.
Drug smuggler Yasin jailed: पूछताछ में उन्होंने यासीन अहमद और उससे चाचा शाहवर अहमद उर्फ मछली के नाम का खुलासा किया था. इस मामले के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
