
BHOPAL CRIME: भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर नशे की बड़ी खेप जब्त की है। उनकी कार की तलाशी लेने पर 8 किलो 400 ग्राम चरस कीमती लगभग 8 करोड़ 40 लाख रुपये, 2 लाख रुपये नगदी, 5 मोबाइल फोन और स्कोडा कार समेत कुल कीमती लगभग 8 करोड़ 60 लाख रुपये का माल जब्त हुआ है।

BHOPAL CRIME: मध्य प्रदेश पुलिस अवैध नशे के कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए मुहिम छेड़ निरंतर कार्रवाई कर रही है। डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देश पर पुरे प्रदेश मे
पुलिस ने ये कार्यवाही की है पुलिस ने पहले ही दिन प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सुबह से शाम तक कार्रवाई कर मात्र आठ घंटो में 10 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के 700 किलोग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए।

प्रदेशव्यापी अभियान के तहत भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर 8.4 किलोग्राम चरस बरामद की है। प्रदेश में कुल 56 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि खजूरी सड़क स्थित ग्राम बरखेड़ा सालम जोड़ के पास स्कोडा कार में सवार एक महिला और दो पुरुष मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले हैं।

मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आमिर कुरैशी निवासी हनुमानगंज, प्रतीक मिश्रा निवासी पिपलानी और जाहिदा कुरैशी निवासी हनुमानगंज बताया। तस्करो के कब्जे से मिली कार की तलाशी लेने पर 8 किलो 400 ग्राम चरस कीमती लगभग 8 करोड़ 40 लाख रुपये, 2 लाख रुपये नगदी,पांच मोबाइल फोन और स्कोडा कार समेत कुल कीमती लगभग 8 करोड़ 60 लाख रुपये का माल जब्त हुआ है।