Drishyam 3 Release Date Announced: मलयालम फिल्म की रिमेक और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अजय देवगन की फिल्म “Drishyam 3” की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। एक बार फिर अजय देवगन अपने मास्टरमाइंड से फिल्म में धमाल मचाते नजर आएंगे। इस फिल्म का एक वीडियो फिल्ममेकर इंस्टाग्राम पर ‘starstudio18’ नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, इस विडियो को बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन और तबू के साथ कोलैब किया गया है।
Drishyam 3 Release Date: दृश्यम 3 का बेसब्री से इंतजार
अजय देवगन द्वारा पोस्ट की गई वीडियो 1 मिनट 11 सेकेंड की है, जो सस्पेंस से भरी हुई है। इसके पहले पार्ट दृश्यम और दृश्यम 2 भी बेहद संस्पेंस वाली फिल्म थी, और लोगों ने इन फिल्म को खूब प्यार दिया था। अब फैंस को इसके तीसरे पार्ट ‘दृश्यम3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहें है। इस बार देखना होगा अजय देवगन फिल्म में कैसे अपनी फैमिली को बचाएंगे।
View this post on Instagram
फिल्ममेकर्स ने फैंस के साथ फिल्म की रिलीज डेट साझा कर दी है।
Drishyam 3 Release Date: जारी हुए वीडियो में गहरा सस्पेंस
फिल्ममेकर द्वारा जारी किए गए वीडियो में एक्टर कहते हैं कि – “दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है। लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि पिछले 7 सालों में जो कुछ हुआ, जो कुछ किया, जो कुछ देखा, जो कुछ दिखाया, उससे मुझे एक बात समझ में आ गई है। इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है। हर किसी का सही अलग है। मेरा सच, मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है। जब तक सब थक नहीं जाते, जब तक सब हार नहीं जाते, मैं यहीं खड़ा हूं, चौकीदार बनकर, पहरेदार बनकर, एक दीवार बनकर क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।”

कब रिलीज होगी फिल्म?
अजय देवगन और तबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 3 रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। यह फिल्म गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2026 को बॉक्सऑफिस में रिलीज होगी।
