Dream Girl 2 Casting Reaction: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अपने सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है, और वो लाइम लाइट में बनी रहती है, हालहि में उन्होंने ‘छोरी 2’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान नुसरत ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ में उनको कास्ट न करने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। ऐसे में इस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ के डायरेक्टर राज शांडिल्य का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने नुसरत को कॉस्ट न करने की वजह बताई है।
Read More: Nushrratt Bharuccha Trolled: रैंप वॉक के दौरान नुसरत ने मॉडल के साथ किया मिसबिहेव…
Dream Girl 2 Casting Reaction: जानिए ‘ड्रीम गर्ल 2’ का कास्टिंग के लिए राज शांडिल्य ने क्या कहा..
‘ड्रीम गर्ल 2’ फिल्म में नुसरत की जगह अन्नया को क्यो लिया गया इसका खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर राज शांडिल्य ने कहा कि- “अगर ये सीक्वल होता, तो नुसरत को जरूर लिया जाता। ‘ड्रीम गर्ल’ की कहानी वहीं खत्म हो गई थी, जब आयुष्मान और नुसरत के किरदार एक हो गए थे। हम एक नई कहानी दिखाना चाहते थे, इसलिए हमने आयुष्मान, मनजोत सिंह और अनु कपूर जैसे मुख्य किरदारों को रखा और अनन्या को नई लड़की के रूप में चुना।”

Dream Girl 2 Casting Reaction: उन्होंने आगे कहा कि –
आगे बात करते हुए बोले अगर ड्रीम गर्ल 3 बनाया तो उसमें भी नई लड़की होगी बताते हुए कहा कि- “नुसरत ने मुझसे एक बार पूछा था कि उन्हें ‘ड्रीम गर्ल 2’ में क्यों नहीं लिया गया। मैंने उन्हें यही समझाया कि कहानी के हिसाब से हमें एक नई लड़की चाहिए थी। इसमें दुखी होने की कोई बात नहीं है। जब हम तीसरा पार्ट बनाएंगे, तब अनन्या नहीं होगी, कोई और नई लड़की होगी।”

राज शांडिल्य ने नुसरत को अपनी अच्छी दोस्त बताया और कहा वो जल्द अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में नुसरत के साथ काम करेंगे। इस समय एक नई फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं और उसमें भूमिका के लिए नुसरत से संपर्क भी कर रहे हैं।
कुछ दिनों के पहले ही नुसरत ने नाराजगी जताई थी…
ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ‘ड्रीम गर्ल 2’ फिल्म से उन्हें हटाकर अनन्या को लेने को अनुचित बताया था।
Dream Girl 2 Casting Reaction: नुसरत ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर कहा कि-
हाल हि में नुसरत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि – ‘मुझे तब और भी दुख हुआ जब मैं अपनी ही सीक्वल का हिस्सा नहीं थी। मुझे छोड़ फिल्म में बाकी सभी एक्टर थे। जो मुझे अच्छा नहीं लगा दोस्तों? बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। लेकिन, ठीक है, कोई समस्या नहीं है।’

मैं क्या लड़ूं? – नुसरत
नुसरत ने उन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म के सिक्वल फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में उन्हें न लेना उन्हें अच्छा नही लगा और उन्होंने कहा कि-
‘मैं किसी ऐसी चीज से नहीं लड़ सकती, जिसके बारे में मुझे पता है कि वो नहीं बदलने वाली है। मैं क्या लड़ूं? मैं क्या कहूंगी? इस फिल्म में मैं क्यों नहीं? वे कहेंगे, क्योंकि हम तुम्हें नहीं रखना चाहते। यही सच्चाई है। बात यहीं खत्म हो जाती है। आखिरकार, यह किसी की पसंद है। मैं आपकी पसंद पर सवाल नहीं उठा सकती।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि-
नुसरत ने कहा खुद पर भरोसा रखे और उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों के साथ काम करूंगी जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं।’
‘ड्रीम गर्ल 2’ का हिस्सा न बन पाने पर उन्होंने दुख जताया और उन्हें हटाने के फैसले को गलत बताया उन्होंने कहा कि-
‘मुझे नहीं पता। इसका कोई तर्क नहीं है और इसका कोई जवाब भी नहीं है। मैं एक इंसान हूं, इसलिए बेशक इससे दुख होता है। बेशक, यह अनुचित लगता है। लेकिन मैं समझती हूं, यह उनका फैसला है। ठीक है, कोई समस्या नहीं है।’
Dream Girl 2 Casting Reaction: नुसरत की ‘ड्रीम गर्ल’ 2019 में हुई थी रिलीज..
‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म 13 सितंबर 2019 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया था। इसमें आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरुचा नजर आई थी। और दोनों ने शानदार एक्टिंग की थी और इसकी सिक्वल फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में 25 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी। जिसे राज शांडिल्य ने बनाया था। फिल्म का बजट महज 35 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर सुपरहिट का तमगा हासिल किया था।

‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में 25 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी। जिसे राज शांडिल्य ने बनाया था। फिल्म का बजट महज 35 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर सुपरहिट का तमगा हासिल किया था। ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ दोनों ही फिल्म में परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा जैसे सहायक कलाकार शामिल थे।

