डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर सम्मान समारोह एवं शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया.. इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव मौजूद रहे..
सीएम ने कहा की आज का यह समझ हो वैसे तो कार्यक्रम को अलग मजा है लेकिन आज का आयोजन के लिए हमारे बीच जो विद्वान पधारे रहे हैं सभी का स्वागत है।

उज्जैन में ही सीखने का काम शुरू किया
वाकणकर जी से मेरा भी संबंध है। संगीत की जानकारी पर मिलकर मूर्तिकला, चित्रकला पुरातत्व संस्कृत भी उज्जैन में ही सीखने का काम शुरू किया.
वन विभाग में भी उनके काम का उल्लेख
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- उनके बारे में बात करते हैं ऐसा लगता था कि इतिहास जीवंत हो गया.
सरस्वती नदी कोई मिथक नहीं वास्तविक नदी है. 4000 से अधिक चित्रों की खोज करके अध्ययन किया. आपातकाल के दौर में इंदिरा गांधी ने उनको पद्मश्री अनाउंस किया है गर्व की बात है.
कोई मिथक नहीं वास्तविक नदी

Dr. Vishnu Shridhar Wakankar Award Ceremony: पद्मश्री दिए जाने की घटनाक्रम का भी जिक्र किया . रातापानी वन अभ्यारण श्रीधर वाकणकर के नाम पर किए जाने का निर्णय किया है .
सीएम मोहन ने कहा ती 1 हजार साल पहले मोहम्मद गजनबी ने जब हमारे आराध्य को हमारे इतिहास पर कलंक लगा था सबसे खराब घटना थी तमाम प्रयास के बाद भी हमारे लोग उसको बचा नहीं पाए, और आज सोमनाथ का मंदिर का ध्वज फहरा रहा है. 14 जनवरी से महाकाल उत्सव मनाया जाएगा।
ED कार्रवाई पर बोले- मैं समझता हूं यह अच्छा नहीं
Dr. Vishnu Shridhar Wakankar Award Ceremony:पश्चिम बंगाल में ED की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध करने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले- किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को ED और अन्य केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करके काम करना चाहिए..
