DPS 10th Result: ख़बर यू पी के बलिया से है। जहाँ दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल में दसवीं में अनिल ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया उमंग मौर्य ने 94% हर्षिता सिंगल ने 93% मोहम्मद यासीन ने 92.2 % और तेजल गुप्ता ने 90.4 परसेंट अंक प्राप्त किया है। वही 12 वीं में समीर ने 96.02% इकरा इलाम ने 93.4 परसेंट,सृष्टि तिवारी ने 92.8% ,शिव प्रकाश यादव ने 92%, और शिवम कुमार यादव ने 91.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही विद्यालय के निदेशक शाहिद संयुक्त निदेशक शमीमा प्रधानाचार्य उषा तिवारी उप प्रधानाचार्य दिग्विजय चौबे समेत इत्यादि लोगों ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दिया।
एलिना ने किया स्कूल का नाम रोशन
दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, जिसमें कक्षा X की एलिना ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया । उमंग मौर्य ने 94%, हर्षित सिंगल ने 93%, मोहम्मद यासीन ने 92.2% और तेजल गुप्ता ने 90.4% ने प्राप्त किया है।
समीर के नीट में आए 680 नंबर
कक्षा XII के समीर ने 96.2% , इकरा इलहाम ने 93.4, सृष्टि तिवारी ने 92.8, शिव प्रकाश यादव ने 92% और शिवम कुमार यादव ने 91.2 परसेंट प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। समीर ने नीट में 680 अंक प्राप्त करने की संभावना जताई है और भविष्य में बड़े होकर एमबीबीएस एमडी करने के बाद समाज में अपनी सेवा देने के इच्छुक हैं।

DPS 10th Result: बच्चों ने IIT Mains में लहराया परचम
इकरा इलहाम भी IIT जेईई मेंस क्वालीफाई कर चुके हैं और भविष्य में सिविल सर्विसेज के माध्यम से समाज में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हैं।
यह सफलता छात्रों के मेहनत, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन, अभिभावकों के सहयोग और प्रशासनिक टीम की सतत प्रतिबद्धता का परिणाम है।
विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों निदेशक श्री शाहिद, संयुक्त निदेशक श्रीमती शमीमा, प्रधानाचार्या श्रीमती उषा तिवारी, उप प्रधानाचार्य श्री दिग्विजय चौबे, श्री भुवन यादव, समन्वयक सुश्री श्यामा राय और श्री सुरेंद्र यादव, सहित संपूर्ण शिक्षण एवं प्रशासनिक स्टाफ की तरफ से सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ !
यह उपलब्धि हमें आगे भी उत्कृष्ट शिक्षा और सतत विकास के लिए प्रेरित करती है। हम विश्वास रखते हैं कि हमारे छात्र अपने भविष्य में भी इसी तरह नए आयाम स्थापित करेंगे और विद्यालय को गौरवान्वित करते रहेंगे।
अमित कुमार की रिपोर्ट
