
भोपाल में डबल मर्डर, SI ने पत्नी और साली की चाकू से हत्या,आरोपी फरार
Bhopal Crime: भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है। जहां मंडला जिले में तैनात एएसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
विवाद के बाद दिया घटना को अंजाम

Bhopal Crime: जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे एएसआई का अपनी पत्नी विनीता मरावी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान साली भी वहां मौजूद थी। गुस्से में आए योगेश ने अपने साथ लाए धारदार हथियार से दोनों पर कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
CCTV में कैद हुआ आरोपी
Bhopal Crime: पुलिस को आरोपी के घर में प्रवेश करने का सीसीटीवी फुटेज मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी घर में नौकरानी के जरिए घुसा और महज 6 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है।
लंबे समय से चल रहा था विवाद

Bhopal Crime: विनीता शादी के बाद झगड़ों के चलते पांच साल पहले अपने मायके भोपाल आकर अपनी बहन के साथ ऐशबाग इलाके में रहने लगी थी। आरोपी 15 दिन से अपनी ड्यूटी से भी गायब था। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन योगेश अपनी पत्नी को मनाने और साथ रहने के लिए पहुंचा था लेकिन बातचीत के दौरान विवाद फिर से बढ़ गया जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस की जांच जारी

Bhopal Crime: पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। योगेश मरावी बालाघाट जिले का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।