Rajnandgaon Maths Park: राजनांदगांव जिले के डोगरगड विकासखंड के ग्राम सेंदरी का शास्स्कीय हाई स्कूल इन दिनों चर्चा में हैं। आम तौर पर स्कूली बच्चों के लिए गणित काफी कठिन माना जाता है। लेकिन सेंदरी के स्कूली शिक्षकों के आइडिया ने यहां गणित को खेल में बदल दिया है। इसके लिए स्कूल में मैथ्स पार्क बनाया गया है। जहां छात्र न सिर्फ खोलते खेलते मुणा भाग सीख रहे हैं।
Read More-hastashilp puraskar 2025: हीराबाई झरेका बघेल होंगी राष्ट्रपति भवन में सम्मानित
Rajnandgaon Maths Park: शिक्षकों ने अपने पैसे से बनवाया पार्क
इस पार्क में जटिल माने जानी वाली गणीतीय प्रमेय, आकृतियां और गणितीय अवधारणाएं को बच्चे आसानी से समझ पा रहे हैं। खास बात यह है कि पार्क को सरकारी अनुदान से नहीं बनाया गया। इसके लिए स्कूल के शिक्षकों ने अपनी कमाई खर्च की है। इसकी लागत करीब दस लाख रुपये आई थी जिसे स्वयं शिक्षकों ने जुटाकर विकसित किया है।
Read More-CG CM will be on a tour of MP today: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे
Rajnandgaon Maths Park: 40 से ज्यादा विद्यार्थी राज्यपाल से पुरस्कृत
मैब्स पार्क का डिजाइन तैयार कर इसे जमीन पर उतारा। उनका कहना है कि इस पार्क के चलते बच्चों में गणित के प्रति जागरूकता और रुचि तेजी से बढ़ी है।यहां के स्कूल में स्वच्छ परिसर, सुव्यवस्थित कक्षाएं, डिजिटल लर्निंग, स्मार्ट क्लास और प्रोजेक्ट बेस्ड शिक्षा को बेहतर दिशा दी है। इसी की बदौलत अब तक 40 से अधिक विद्यार्थी राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
