अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कार्यभार सँभालने के बाद पहले ही दिन से बड़े बदलाव करने वाले हैं.
Donald Trump’s special Sippesalar : अवैध तरीके से अमेरिका आऐ लोगों को देश से बाहर करना, अमेरिकी सीमा को सुरक्षित करना, विदेश नीति के तहत अधिक टैरीफ लगाना, सरकारी खर्चो मे कमी करना, नौकरशाही को ख़तम करना और खाद्य प्रणाली मे सुधार लाना ट्रम्प का मुख्य एजेंडा है और इन नीतियों को लागू करने के लिये ट्रम्प के 10 ख़ास सिप्पेसलार जो उनकी इन नीतियों को लागू कराने मे उनके साथी होंगे हालांकि इन सब के पास ट्रम्प की नीतियों को लागू कराने के लिये अपने खुद के दृष्टिकोण के अलावा कार्य की रुपरेखा भी है उन सब मे एक समानता है की वें सभी ट्रम्प के प्रति निष्ठावान हैं.
Donald Trump: बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति,भारत के प्रधानमंत्री ने एक्स कर दी बधाई
- टॉम होमन – अमेरिका के सीमा प्रवर्तन अधिकारी के रूप मे एक दशक से भी ज़्यादा का अनुभव जिन्हे अप्रवासान
नीतियों और सीमा शुल्क प्रवर्तन का खासा ज्ञान और अनुभव है. - क्रिस्टी नोएम – ये चार बार अमेरिकी संसद की सदस्य और 2018 मे साउथ डकोटा की गवर्नर रही l सीमा प्रवर्तन
मे मदद के लिये राष्ट्रीय रक्षक दल के सदस्यों को टेक्सस भेजनें वाली वह पहली गवर्नर थी . - माइकल वाल्तज़ – सम्मानित विशेष सैन्य बल के अनुभवी अधिकारी और फ्लोरिडा का प्रतिनिधित्व और
अमेरिकी संसद की उप समिति के अध्यक्ष साथ ही चीन के घोर आलोचक. - मार्को रुबीयो – क्यूबा-अमेरिकी मूल के वरिष्ठ सिविल अधिकारी, साल 2011 से सीनेट के सदस्य और
फ्लोरिड़ा के प्रतिनिधि l सीनेट की ख़ुफ़िया और विदेश सम्बन्धी समितियों के सदस्य के रूप मे ईरान और रूस-यूक्रेन
संघर्ष के साथ साथ चीन पर अपने सख्त रुख के लिये जाने जाते हैं . - विवेक रामास्वामी – भारतीय-अमेरिकी मूल के जैव प्रोद्योगिकी उद्यमी और अरबपति जो संघिय सरकार मे
आक्रमक कटौती, बड़े पैमाने पर छटनीयाँ और नुकसान मे रहने वाले विभाग और एजेंसीयों को पूरी तरह बंद करने
के पक्षधर हैं . - एलन मस्क – दुनिया के सबसे अमीर दक्षिण अफ्रीका मे जन्मे व्यवसाई और टेस्ला, एक्स और स्पेस एक्स
सहित कई कंपनियों की मालिक सरकार के अधिक नियंत्रण के विरोधी नई तकनिकीयों को अपनाकर सरकार को
कुशल एवं प्रभावी बनाने के पक्षधर. - तुलसी गबार्ड – वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और साल 2017 से डेमोक्रेटिक पार्टी की और से अमेरिकी संसद की
सदस्य और बाईडेन सरकार की विदेश नीतियों की मुखर विरोधी और रूस का यूक्रैन पर हमले के लिये नेटो को दोषी
ठहराने वाली ट्रम्प की मुखर समर्थक. - रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर – पेशे से वकील और पर्यावर्णविद अमेरिका की खाद्य प्रणाली को सुधारने और अमेरिका
को फिर सर स्वस्थ बनाने अमेरिकी संघीय स्वास्थ्य एजेंसीयों को व्यापक अधिकार देने के पक्षधर . - स्कॉट बेसेंट – एक अनुभवी फाइनेंसर और सोरोस डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव अभियान के प्रमुख योगदानकर्ता पूरी
तरह से रूढ़िवादी खेमे से हैं और बजट मे कटौती, विनियमन मे ढील और अमेरिकी तेल उत्पादन बढ़ाने का समर्थन
करते हैं. - हवार्ड लुटनिक – वित्तीय फर्म कैंटर फिटज़गेराल्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरबपति और ट्रम्प के चुनावी
अभियान के प्रमुख डोनर l ट्रम्प की आर्थिक योजनाओं के मुखर समर्थक, व्यापक टैरीफ को लागू करने,
क्रिप्टोकरेंसी को नियंत्रण मुक्त करने और आयकर को समाप्त करने के पक्षधर .
