Contents
जाने बारिस में ही क्यों बढ़ रही घटनाएं
Dog News: बारिश का सीजन शुरू होते ही आवारा कुत्तों द्वारा काटने की घटनाएं मुरैना जिले में बढ़ गई हैं। मुरैना शहर में अलग-अलग घटनाओं में बालक सहित 4 लोगों को कुत्तों ने काट लिया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
Read More- Bhojshala: इंदौर हाईकोर्ट में पेश हुआ भोजशाला का सच
4 लोगों को कुत्तों ने काटा
मुरैना शहर की संजय कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय अधेड व्यक्ति सोनी उर्फ केदार पुत्र छिद्दीसिंह जाटव आज दूध लेने जा रहे थे।इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया,जिससे वो घायल हो गए।वहीं माताबसैया थाना क्षेत्र के सुरजनपुर गांव में रहने वाला 9 वर्षीय बालक अनुज पुत्र सोनू कुशवाह आज अपने घर के बाहर खेल रहा था।तभी आवारा कुत्ते ने अनुज के ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Dog News: अस्पताल में इलाज जारी
इसी तरह सुरजनपुर गांव में रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनीष पुत्र राधाकृष्ण डंडौतिया आज अपने खेत पर जा रहा था। तभी रास्ते में आवारा कुत्ते ने सीधे पैर में काट लिया, जिससे वो घायल हो गया।इधर मुरैना शहर से सटे अतरसूमा गांव में रहने वाला 25 वर्षीय युवक सुनील पुत्र आशाराम माहौर के ऊपर भी गाँव में ही कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से सुनील घायल हो गया।कुत्ते काटने से हुए सभी घायलों को परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये यहाँ इमरजेंसी डियूटी पर उपस्थित डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ ने इलाज किया एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने बाद सभी को वापस घर भेज दिया है।