अब तक 35 डाक्टरों ने दिया इस्तीफा

CG Doctors Resignation: निजी प्रैक्टिस के खिलाफ साय सरकार की सख्ती से नाराज चिकित्सकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरकारी अस्पतालों में तैनात अब तक 35 डॉक्टर्स इस्तीफा दे चुके हैं.
CG Doctors Resignation: साय की सख्ति से नाखुश चिकित्स
छत्तीसगढ़ में डाक्टर्स के निजी प्रैक्टिस के खिलाफ साय सरकार के फैसले से नाराज सरकारी अस्पतालों में सेवा दे रहे डॉक्टर्स लगातार इस्तीफा दे रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है. बुधवार को राजनंदगांव में डाक्टर्स सामूहिक इस्तीफा दे चुके है. पिछले 10 दिनों में 2 जिले में 35 डॉक्टर्स अब तक इस्तीफा दे चुके हैं.
CG Doctors Resignation: साय सरकार की सख्ती के खिलाफ आंदोलनरत डॉक्टर्स
बता दे निजी प्रैक्टिस के खिलाफ सरकार के सख्ती के खिलाफ संविदा डॉक्टर्स लगातार इस्तीफा सौंप रहे हैं. छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन अध्यक्ष डॉ हीरा सिंह लोधी के मुताबिक एक सरकारी आदेश में निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने के लिए निजी अस्पतालों से शपथ पत्र मंगाए जा रहे हैं, जिसमें लिखा है कि, हमारे यहां कोई सरकारी डॉक्टर सेवा नहीं दे रहा है, जो लोग एनपीए नहीं ले रहे हैं, उन्हें भी निजी चिकित्सालयों में प्रैक्टिस से रोका जा रहा है.
CG Doctors Resignation: 18 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया आदेश
साय सरकार ने 18 अक्टूबर को निजी अस्पतालों को जारी किए आदेश के बाद सभी निजी अस्पतालों को एक शपथ पत्र भरने को कहा गया, जिसमे यह लिखना था कि, हमारे यहां कोई सरकारी चिकित्सक सेवा नहीं दे रहा है, जिसको लेकर चिकित्सकों की नाराजगी बढ़ गई और 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 35 चिकित्सकों ने इस्तीफा सौंप चुके हैं.
