Doctor Ganesh Temple: देशभर में आपने भगवान गणेश के कई मंदिर और उनकी महिमा के बारे में सुना होगा.लेकिन हम आपको आज गणेश जी एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहा है.जहां भगवान गणेश डॉक्टर के रुप में विराजमान है इसलिए उन्हे डॉक्टर गणेश के नाम से जाना जाता है.जिनकी कृपा मरीजों पर जमकर बरसती है.
Read More- GSB Seva Mandal Mumbai : देश के सबसे अमीर गणपति 69 किलो सोना, 336 किलो चांदी से सजावट
गल्लामंडी के डॉक्टर गणेश
मध्यप्रदेश के विदिशा की गल्लामंडी में गणेशजी का एक पुराना मंदिर है. इसे पहले वैद्य वाले गणेशजी के नाम से जाना जाता था लेकिन लोग अब इस डॉक्टर गणेश मंदिर के नाम से और गल्लामंडी गणेश मंदिर के नाम से जानते हैं. भक्तों का दावा है कि यहां आने से हर बीमारी का इलाज होता है. बड़ी संख्या में मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं. भक्तों का ऐसा मानना है कि यहां आकर पूजा पाठ करने और मंदिर से मिलने वाले धागा को बांधने से कई बीमारियों का इलाज हो जाता है. इस प्रसिद्ध मंदिर में सैकड़ों किलोमीटर दूर से मरीज धागा बंधवाने के लिए आते हैं. गणेश चतुर्थी से लेकर गणेश विसर्जन तक यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं.
Read More- Ganesh Chaturthi: महिमा चिंतामन गणेश की, मंदिर में बनाया जाता है उल्टा स्वास्तिक
मरीजों पर बरसती है कृपा
गल्ला मंडी स्थित गणेश मंदिर का नाम अब डॉक्टर गणेश के रूप में जाना जाने लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि विगत कई साल से आस-पड़ोस एवं दूर दराज के लोग टाइफाइड, मलेरिया और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज कराने इस मंदिर में गणपति बप्पा के पास आते हैं. यहां बेल बंधवा कर 4 से 5 दिन में ही ठीक हो जाते हैं. डॉ गणेश के प्रति भक्तों की आस्था देखते ही बनती है. पूर्व मुखी एवं पश्चिम मुखी भगवान श्री गणेश की यह प्रतिमा स्वयंभू बताई जाती है.
Doctor Ganesh Temple: बप्पा पर भक्तों को भरोषा
गणपति भक्त बताते है. कुछ डॉक्टर भी इस मंदिर में आने की सलाह देते है. हम लोग खुद ही यहां आते हैं. डॉक्टर को भी दिखाते हैं लेकिन यहां आकर आराम लग जाता है.
