DLITT DEGREE TO RAMBHADRACHARYA : सागर यूनिवर्सिटी प्रदान करेगी उपाधी
DLITT DEGREE TO RAMBHADRACHARYA : सागर की डा.. हरीसिंह गौर यूनिवर्सिटी जगदगुरू रामभद्राचार्य को डी.लिट की उपाधि से नवाजेगी. इसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अनुमति दे दी है.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य को डी.लिट की उपाधि
डा. हरीसिंह गौर यूनिवर्सिटी के 33 वें दीक्षांत समारोह में जगदगुरू रामभद्राचार्य को यूनिवर्सिटी द्वारा डी.लिट की उपाधि प्रदान की जाएगी. सागर यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रपति से इसकी अनुमति मांगी थी. राष्ट्रपति भवन से अनुमति मिलने के बाद सागर यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुट गयी है. हालांकि अभी दीक्षांत समारोह की तिथि पर मंथन चल रहा है, जल्द ही यूनिवर्सिटी द्वारा इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
राष्ट्रपति भवन मिली अनुमति
डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय का 33 वां दीक्षांत समारोह बहुत जल्द ही आयोजित होने जा रहा है. जैसा कि पूर्व में सूचना आयी थी कि जो जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य है, उनको विश्वविद्यालय मानद उपाधि प्रदान करेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पहल की गयी थी और राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था.””राष्ट्रपति भवन द्वारा मंजूरी मिल चुकी है, बहुत जल्द ही विश्वविद्यालय का 33 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गयी है.” उन्होंने बताया कि, ”हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी दीक्षांत समारोह की तिथि तय नहीं की है. जैसे ही तिथि की घोषणा होगी, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.”
जाने कौन है रामभद्राचार्य
जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य की पहचान एक कथाकार, प्रवचनकर्ता, शिक्षाविद और बहुभाषाविद के तौर पर है. उनका वास्तविक नाम गिरधर मिश्रा है और उनका जन्म उत्तरप्रदेश के जौनपुर में हुआ था. जगद्गुरू रामभद्राचार्य रामानंद संप्रदाय के 4 जगद्गुरूओं में से एक हैं. जिन्हें 1988 में जगद्गुरू पद पर प्रतिष्ठित किया गया था. रामभद्राचार्य की दो महीने की उम्र में ही आंखों की रोशनी चली गयी थी. इसके बावजूद उन्होंने 22 भाषाएं सीखी और करीब 80 ग्रंथों की रचना की है. उनके 80 ग्रंथों में 4 महाकाव्य है, जिनमें दो संस्कृत और दो हिंदी में है. स्वामी रामभद्राचार्य ने दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना की है, जिसके आजीवन संस्थापक कुलाधिपति है. स्वामी रामभद्राचार्य को भारत सरकार द्वारा 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.”
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- दिल्ली : लोगों से भरी मेट्रो में भजन करने लगीं महिलाएं | Delhimetro | Delhinews
