Divyanka Vivek Divorce Rumors: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर – एक्ट्रेस विवेक और दिव्यांका दोनों टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल है। दोनों ने अपनी एक्टिंग से हमेंशा लोगों का दिल जीता है, और दोनों साथ में अक्सर अपने सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट करते रहते है, लेकिन इसी बीच उनके रिश्तों में दरार की बात सामने आ गई। कहा गया विवेक और दिव्यांका जल्द तलाक लेंगे, हालांकि इस पर विवेक का बयान सामने आया है, कि ये सब अफवाह है।
Read More: RJ Mahwash Praised Chahal: चहल की तस्वीर लगाकर लिखा ‘Brooo’ फिर हटाया..?
Divyanka Vivek Divorce Rumors: कैसे बढ़ी तलाक की खबरें..
आपको बता दें कि, हाल ही में विवेक दहिया को एक खूबसूरत लड़की के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां दोनों ने पोज भी दिए तब से ही उनकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं, और कहा जा रहा है, कि एक्टर की जिंदगी में नई लड़की ने इंटर कर ली है, परंतु वो लड़की विवेक की कोई गर्लफ्रैंड नही बल्कि उनकी को-स्टार अनायरा गुप्ता है।

विवेक दहिया ने इस पर तोड़ी चुप्पी…
एक्टर ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए तलाक की खबरों पर से पर्दा उठा दिया है, उन्होंने कहा कि- ‘जब यह वीडियो वायरल हुआ, हम म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे और टैक्सी में जा रहे थे। हम केरला में थे और तभी यह वीडियो आया। गाड़ी में चार लोग थे। किसी ने हमें यह वीडियो दिखाया और मैंने हंसी में कहा, ‘ये क्या है?’ क्योंकि मैं एक सुंदर महिला के साथ एयरपोर्ट पर था, तो लोग ऐसी फालतू की बातें बना रहे हैं।’
View this post on Instagram
हम दोनों खुश हैं- विवेक
विवेक ने इस खबर को अफवाह करार देते हुए इस बात से इंकार किया और कहा मैं और दिव्यांका जब ऐसी खबरे देखते है, हंसते हैं और नजरअंदाज कर देते है, आगे कहा कि- ‘हम इस बारे में कुछ नहीं सोचते। यह सब झूठी खबरें हैं। हम दोनों खुश हैं और हम इसे हंसी में लेते हैं।’

विवेक का कहना था कि मीडिया के लोग जो कुछ भी कहें, वह उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। ‘हम पब्लिक फिगर हैं और लोग हमें देख रहे हैं, तो वे कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन हम इसे एक एडल्ट की तरह नजरअंदाज करते हैं। हम दोनों एक-दूसरे को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं।’
Divyanka Vivek Divorce Rumors: विवेक के करियर की बात करें तो..
विवेक दहिया एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्हें ये है मोहब्बतें में इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह, कवच – काली शक्तियों से में राजबीर बुंदेला और क़यामत की रात में राजवर्धन सूर्यवंशी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वह 2017 में रियलिटी सीरीज नच बलिए 8 के विजेता के रूप में उभरे। और वीरा, बनूं मैं तेरी दुल्हन, पवित्र रिश्ता 2 जैसे सीरियलो में काम किया है। बताया जा रहा है कि वे अभी हाल ही में फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। वो एक एक्टर के साथ- साथ राइटर भी हैं।
एक्टर ने शेयर किया मजेदार किस्सा..
विवेक ने अपनी और अपने पत्नी दिव्यांका का एक किस्सा बताया- ‘मैं लिखता हूं, मुझे नहीं पता ये मेरा टैलेंट है या सिर्फ एक स्किल, लेकिन मुझे ये बहुत पसंद है। मैं अक्सर अपने आइडिया दिव्यांका से शेयर करता हूं। एक बार क्या हुआ, दिव्यांका दोपहर में गहरी नींद में सो रही थी और अचानक मुझे एक आइडिया आया।’

Divyanka Vivek Divorce Rumors: आगे बताया कि-
‘मैं सोचने लगा कि अगर इस आइडिया को अब ही न शेयर किया, तो कहीं दिमाग से निकल न जाए। तो, मैंने दिव्यांका को उठाया और कहा- यार, ये आइडिया सुनो’ वह नींद में ही चौंकी और बोली, ‘क्या हुआ, उठाके कौन ऐसे बोलता है?’ मैंने कहा, ‘नहीं, मुझे जिम जाना है, लेकिन इस पर सोचना जरूरी था। अगर तुम मुझे ग्रीन सिग्नल दोगी, तो मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा।’ दिव्यांका ने कहा, ‘यह तो बहुत अच्छा है!’ बाद में मैंने कहा, ‘अब तुम सो जाओ और मैं जिम निकल गया।’
2016 में एक्टर ने दिव्यांका से की थी शादी…
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की पहली मुलाकात ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि- वो एक्टर की पर्सनैलिटी पर फिदा हो गई थीं। सेट पर काम करते-करते दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई और फिर उन्होंने एक – दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। फिर 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

फिल्म प्रोड्यूज करना चाहते है, एक्टर..
उनका कहना है, कि उनके पास कई ऐसे आइडिया हैं, जिन्हें वह खुद प्रोड्यूस करना चाहते हैं। वह इस पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने प्रोडक्शन प्लान के बारें में बात करते हुए कहा- ‘मैं एक्शन फिल्मों में दिलचस्पी रखता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे यहां ज्यादातर एक्शन फिल्में बड़े बजट की होती हैं। मुझे छोटे बजट की एक्शन फिल्में बनाने का शौक है, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कम होती हैं। अगर मुझे मौका मिले, तो मैं इस दिशा में जरूर काम करूंगा।’
