राजनीतिक गतिविधियों में तथा अपराधिक कृतियों में लिप्त होने के कारण KDA ने किया था राकेश रावत को सेवा से बर्खास्त। आयुक्त ने राकेश रावत की अपील की थी खारिज। अब उत्तर प्रदेश शासन के आवास विभाग ने भी आयुक्त के आदेश पर लगाई मोहर। राजनीतिक गतिविधि एवं मोहनलाल की जमीन कब्ज़ाने के मामले में राकेश रावत पर दर्ज है थाना बर्रा में FIR। कल तीन मामलों में रावत के विरुद्ध हुई थी विभागीय कार्रवाई दो मामलों में हुए थे सेवा से बर्खास्त। राकेश रावत का सेवा से बर्खास्त होने की शासन ने की पुष्टि।