Disha Patani Hollywood Debut: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी अब हॉलीवुड में भी हाथ आजमाने जा रही हैं। वह सुपरनैचुरल हॉरर-एक्शन फिल्म ‘होलीगार्ड्स’ से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए ऑस्कर विजेता निर्देशक केविन स्पेसी लगभग दो दशक बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं।
Read More: Rakul on Virat – Avneet Controversy: विराट का अवनीत की फोटो लाइक विवाद पर रकुल का बयान…
इंटरनेशनल स्टारकास्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी दिशा…
‘होलीगार्ड्स’ की शूटिंग मैक्सिको के डुरैंगो में हुई है। इस फिल्म में दिशा के साथ हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार डॉल्फ लुंडग्रेन, टायरेस गिब्सन और ब्रियाना हिलडेब्रांड भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में एक्शन, हॉरर और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स की भरमार होगी।

यह फिल्म एक बड़ी इंटरनेशनल फ्रेंचाइजी ‘स्टेटिगार्ड्स वर्सेज होलीगार्ड्स’ का हिस्सा है, जिसकी कहानी रहस्यमय रक्षकों और दुष्ट शक्तियों के बीच संघर्ष पर आधारित है।

वायरल हुई शूटिंग की तस्वीरें…
कुछ समय पहले दिशा पाटनी की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह फोटो मैक्सिको के डुरैंगो से सामने आई थी। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, दिशा ने जनवरी 2025 में टायरेस गिब्सन और हैरी गुडविन्स के साथ फिल्म के पायलट एपिसोड की शूटिंग की थी।
सूत्रों का कहना है कि –
“दिशा के एक्शन सीन्स बेहद विजुअली अट्रैक्टिव हैं और हॉलीवुड स्टाइल में फिल्माए गए हैं।”
शूटिंग के दौरान दिशा की फोटो वायरल…
कुछ समय पहले दिशा पाटनी की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह तस्वीर मेक्सिको के डुरैंगो की थी, जहां फिल्म की शूटिंग हो रही थी। इंडस्ट्री के एक सूत्र के मुताबिक, “दिशा इस साल जनवरी में मेक्सिको में थीं। उन्होंने टायरेस गिब्सन और हैरी गुडविन्स के साथ शो के पायलट की शूटिंग की थी। उनकी शूटिंग के सीन विजुअली बेहद शानदार हैं।”
View this post on Instagram
पहले भी कर चुकी हैं इंटरनेशनल फिल्म, जैकी चैन के साथ किया था काम
यह दिशा पाटनी का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट नहीं है। इससे पहले वह 2017 में जैकी चैन के साथ ‘कुंग फू योगा’ में भी नजर आ चुकी हैं। यह फिल्म चीन और भारत का एक को-प्रोडक्शन थी, जिसमें दिशा ने एक भारतीय प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी।
दिशा की अपकमिंग फिल्में..
हॉलीवुड फिल्म के साथ-साथ दिशा पाटनी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। वह फिलहाल ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो साल 2025 में रिलीज़ होगी। इसके अलावा 2024 में वह पहले ही ‘कालकी 2898 ए.डी.’ और ‘कंगुवा’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

दिशा का फिल्मी सफर…
दिशा पाटनी ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से की थी। 2016 में वह हिंदी सिनेमा में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने प्रियंका झा का किरदार निभाया।

इसके बाद दिशा ने ‘बागी 2’, ‘भारत’, ‘मलंग’, ‘राधे’ जैसी फिल्मों में काम कर खुद को एक दमदार अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया।
