Rajasthan Cabinet Reshuffle : राजस्थान में अंता उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है और बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद अब सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं.सूत्रो के अनुसार,सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने से पहले ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होगा.फिलहाल सरकार में मुख्यमंत्री सहित 24 मंत्री हैं,जबकि 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं फ़िलहाल छह पद रिक्त है.आने वाले समय में फेरबदल में इन पदों को भरा जा सकता है.
नए चेहरों को मौका मिल सकता है
मंत्रिमंडल विस्तार में दलित और गुर्जर समुदाय का प्रतिनिधित्व बढ़ सकता है. वहीं पूर्वी राजस्थान से भी नए चेहरों को मौका मिलने की संभावना है.पिछले दिनों गुजरात में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब राजस्थान में बड़ा बदलाव दिखाई दे सकता हैं.
read more :राजस्थान के उदयपुर में अमेरिकी अरबपति की बेटी की शादी हुई
Rajasthan Cabinet Reshuffle : मंत्रियों के कामकाज का लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा कर रहे है साथ ही विधायकों और वरिष्ट कार्यकर्ताओं से मंत्रियों के कामकाज का फीडबैक ले रहे है और कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सबसे करीबी माने जाने वाले अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शिखर अग्रवाल को भी सीएमओ से हटा दिया गया है। शिखर अग्रवाल को अब उद्योग विभाग सौंपा गया है, जबकि अखिल अरोड़ा नए एसीएस बनाए गए हैं।
