Disabled youth beaten by GRP constable: उज्जैन के नागदा रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग युवक को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्यांग युवक को जीआरपी नागदा के आरक्षक था वही घटना का वीडियो एसी कोच में बैठे एक यात्री ने बनाकर डाला है जिसके बाद जीआरपी एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया।
Disabled youth beaten by GRP constable: घटना का विवरण
यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। नागदा के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक दिव्यांग अपने बेग के साथ सोया हुआ था। इस दौरान जीआरपी के प्रधान आरक्षक मानसिंह ने दिव्यांग को प्लेटफार्म पर जमकर पीटा।
read more :Bhopal Gas tragedy भोपाल गैस त्रासदी की 41वी बरसी,आज भी दर्द मौजूद
Disabled youth beaten by GRP constable: वीडियो में आरक्षक की गलती दिखी
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दिव्यांग युवक प्लेटफॉर्म पर अपने बैग के साथ लेटा हुआ था। इसी दौरान आरक्षक मानसिंह उसके पास पहुंचता है और पहले थप्पड़ मारता है, फिर लातों से उसे पीटता है। युवक रोते हुए प्लेटफॉर्म से दूर जाता दिखाई देता है।
Read More-Urban Development Scheme started: छत्तीसगढ़ के शहरों में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू
क्या दिव्यांग नशे में था ?
जीआरपी के आरक्षक के अनुसार दिव्यांग शराब पीकर अपशब्द बोल रहा था। वायरल वीडियो में आरक्षक मानसिंह दिव्यांग युवक के साथ पहले थप्पड़ मारते हुए और फिर उसके लात मारते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान दिव्यांग रोता हुआ स्टेशन से जाता हुआ भी दिख रहा है।
कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही
जीआरपी एसपी ने निलंबन पत्र जारी किया वो भी वायरल हुआ जिसमें लिखा है कि डयूटी के दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट की जाने का वीडियो वायरल हुआ है। कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के उक्त कृत्य के कारण रेल पुलिस की छवि जनमानस एवं यात्रियों में विपरीत प्रचारित हुई है। कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित है।
