Dipika Kakar on Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इसी बीच टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी कश्मीर में मौजूद थे और हमले के कुछ ही घंटे पहले वहां से रवाना हुए थे। उन्हें बाद में हमले की पूरी हकीकत मालूम हुई। और अब दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग शेयर किया और पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके पहले दीपिका के पति शोएब के स्टोरी डालने पर बवाल मच गया था। उन्हें ट्रोल किया गया। इसके बाद शोएब ने सफाई दी और लोगों से सवाल भी किए।
Read More: Atul Kulkarni Visit Pahalgam: ‘हिंदोस्तां की ये जागीर है’ अतुल कुलकर्णी ने लोगों को दिया संदेश…
व्लॉग शेयर कर दिया रिएक्शन…
दीपिका ने वीडियो में कहा, “बहुत दिनों बाद व्लॉग शूट कर रही हूं। पिछले दो-तीन दिनों से एक अजीब सी मायूसी है। ऐसा लग रहा है जैसे सोचने-समझने की क्षमता ही नहीं बची है। जिस दिन हमने दिल्ली में लैंड किया, उसी दिन ये घटना हुई। पहले लगा कुछ छोटा-मोटा हुआ होगा, लेकिन धीरे-धीरे इसके गंभीर और भयावह पहलू सामने आए।”
उन्होंने आगे कहा, “पता नहीं इसे भयानक कहूं या दर्दनाक। यह पूरी तरह से हिला देने वाली घटना है। मैं जितनी बार उन महिलाओं और बच्चों के वीडियोज देखती हूं तो दिल दहल जाता है। सोचिए अगर आप कहीं घूमने जाएं और अचानक ऐसा हादसा हो जाए, आपका कोई अपना खो जाए, ये सोच ही बहुत दर्दनाक है। उन परिवारों पर क्या बीत रही होगी, जिन्होंने अपने पिता, पति को खो दिया है। मुझे नहीं लगता कि हम कभी ये फील कर सकते हैं। वो बेचारे घूमने गए थे। कश्मीर जो एक खूबसूरत जगह है, वहां के लोग कितने प्यारे हैं।”
“इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता” – दीपिका
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं दिल से दुआ करती हूं कि जिस किसी ने भी ये किया है, वो चार लोग जिनके स्केच सामने आए हैं वो और इसके पीछे जो भी लोग हैं उन सबका इतना बुरा हाल हो, इतना बुरा हाल हो और सबके सामने हो। जैसे आज बेचारी ये फैमिली तड़प रही हैं, वैसे ही वो तड़पें। हर एक दर्द वो महसूस करें। जितना मैं इस्लाम को समझी हूं मैं ये यकीन के साथ कह सकती हूं कि कोई ईमान वाला मुसलमान ये काम कर ही नहीं सकता। किसी बेगुनाह को इस तरह मार देना मजहब के नाम पर या किसी भी नाम से ये इस्लाम नहीं सिखाता।”
व्लॉग की घोषणा पर शोएब हुए थे ट्रोल..
22 अप्रैल को ही दिल्ली पहुंचने के बाद शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर वे और उनका परिवार सुरक्षित हैं इसकी जानकारी दी थी। इसी पोस्ट में उन्होंने अपने नए व्लॉग के बारें में भी बताया था, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे।।

एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, “न्यू व्लॉग कमिंग सून? सीरियसली? एक आतंकी हमले में लोग मारे जा रहे हैं और आपको व्लॉग की पड़ी है? उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर आपको देखते हैं।”

एक ने लिखा था कि- “आपको शर्म नहीं आती। 25 से ज्यादा हिंदू पॉइंट ब्लैंक रेंज से मारे गए और आपका लोगों के लिए मैसेज और फिक्र सिर्फ आपके व्लॉग के बारे में है। आप टेररिस्ट के देश, खाने, ड्रामा और कल्चर की तारीफ करो और भारत से कमाओ।”
ट्रोलिंग पर शोएब ने दिया था जबाव…
आलोचना झेलने के बाद शोएब ने सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर की। उन्होंने कहा, “कश्मीर में सिर्फ प्री-पेड सिम्स चलते हैं, और हमारा फोन बंद था। हमें सही जानकारी नहीं मिल पाई थी। जब दिल्ली पहुंचे तब भी सिर्फ यह पता चला कि पहलगाम में कुछ लोग घायल हुए हैं। हमले की असली गंभीरता हमें बाद में सोशल मीडिया के जरिए समझ आई।”
शोएब ने यह भी कहा कि जब उन्होंने ‘व्लॉग कमिंग सून’ लिखा, तब उनका उद्देश्य सिर्फ यह था कि लोग उनकी सलामती को लेकर आश्वस्त हो जाएं, न कि किसी प्रमोशन का। उन्होंने कहा, “मेरे पास जितनी जानकारी थी, मैंने उतनी ही बात कही। उसके बाद जब सोशल मीडिया पर वीडियो आने लगीं तब मुझे खुद बुरा लगने लगा क्योंकि हम उस जगह पर रहकर आए थे। तब भी मैंने स्टोरी डिलीट नहीं की, क्योंकि मेरा इंटेशन वो नहीं था। कई लोग मुझे मां-बहन की गालियां बककर गए हैं।”
“हमें क्यों टारगेट किया गया?”- शोएब ने उठाए सवाल..
शोएब ने यह भी सवाल उठाया कि जब और भी कई कंटेंट क्रिएटर्स, फिल्म प्रमोटर्स और यूट्यूबर्स ने हमले के बाद अपने-अपने काम जारी रखे, तो सिर्फ उन्हीं को क्यों निशाना बनाया गया। “क्या हम इतने खास हैं कि हमें हर बात पर ट्रोल किया जाए चाहे वह हमारे कपड़े हों, हमारा बच्चा हो, या हमारा खाना? लगता है लोग बस इंतजार करते हैं कि कोई मौका मिले और हमें ट्रोल करें।”
