Dinesh Karthik On Team’s Defeat: IPL 2025 में बीते दिन 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का उनके घर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से सामना हुआ। जिसमें दिल्ली ने RCB को 6 विकेट से हराया। इस सीजन में RCB पहले भी अपने घर में हार का सामना कर चुकी हैं। बेंगलुरु ने अब तक 5 मैच खेले जिसमें से 3 पर जीत मिली वहीं 2 मैचों में अपने ही घर में करारी शिकस्त मिली। इस पर टीम के कोच दिनेश कार्तिक का बयान सामने आया हैं। उन्होंने टीम की हार के लिए पिच को दोषी ठहराया।
Read More: ‘Raid 2’ New Song Viral: तमन्ना ने अपने डांस मूव्स से बढ़ाई गर्मी..वीडियों वायरल..
दिनेश कार्तिक ने क्यूरेटर से जताई नाराजगी…
IPL 2025 में पिच और क्यूरेटर को दोषी ठहराए जाने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा हैं। पिछले कुछ समय में कई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान, चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपनी घरेलू पिचों को लेकर निराशा जाहिर कर चुके हैं।

और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटिंग कोच और मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने भी माना कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में चुनौती भरी पिच है। उन्होंने पिच को लेकर क्यूरेटर से नाराजगी जताई है।
Dinesh Karthik On Team’s Defeat: कार्तिक ने पिच को लेकर कहा..
मैच हारने के बाद दिनेश कार्तिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि- “पहले दो मैच में हमने अच्छी पिच बनाने को कहा था। लेकिन यह सामने आया है कि यहां बैटिंग करना चुनौती भरा है, इसलिए जो भी मिला हमने उसमें अच्छा करने की कोशिश की। लेकिन निश्चित रूप से हम उनसे (पिच क्यूरेटर) बात करेंगे। हमें उन पर भरोसा है कि वह अपना काम करेंगे, इसलिए निश्चित रूप से यह वह पिच नहीं जहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है। यह चुनौतीभरी पिच है। इसलिए दोनों ही मैचों में यही हाल रहा है।

दिनेश कार्तिक ने बाउंड्री को जरुरी हिस्सा बताते हुए कहा कि..
‘मुझे लगता है कि जिस तरह से टी20 क्रिकेट होता है उसमें जितने ज्यादा रन हो उतना ही ब्रॉडकास्टर और फैंस के लिए अच्छा रहता है। वे सभी बाउंड्री लगते हुए देखना चाहते हैं और हम कोशिश करेंगे कि सबसे अच्छे से अच्छा किया जा सके।’
चिन्नास्वामी में स्ट्राइक बदलना मुश्किल – कार्तिक
उन्होंने आगे कहा कि- ‘मुझे लगता है कि हर एक पिच पर हम यह समझने की कोशिश करते हैं कि, यहां किस तरह से खेला जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हमारा कोई सेट तरीका है जिसके हिसाब से ही हम खेलना चाहते हैं। जरूरी है कि पिच को समझा जाए और उसके हिसाब से ढला जाए। लेकिन कभीकभार तो स्ट्राइक बदलना भी मुश्किल होता है। बड़े शॉट भी नहीं लग रहे होते, लेकिन आखिर में यह है तो टी20 ही। आपको शॉट खेलने होते हैं और ऐसा करने पर विकेट गिर जाते हैं।
बीते दिन हुए मैच की बात करें तो…
KL राहुल के 93 रनों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स RCB के घर में लगातार चौथा मुकाबला जीत गई है।
टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी की। ऐसे में सॉल्ट ने दूसरे ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का और चौका लगाया। RCB काफी अच्छा खेल रही थी लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसका पछतावा विराट को हमेशा होगा। कोहली ने सॉल्ट को रनआउट करा दिया। बेंगलुरु ने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। दिल्ली से कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए।
कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में 1000 चौके लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। कोहली अब तक खेले गए IPL के सभी 18 एडिशन में खेलने वाले 4 खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली ने 257 IPL मैचों में 721 चौके और 279 छक्के लगाए।
