रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर
अमरपुर विकासखंड के ग्राम पिपरिया के रहने वाले हीरा चंदेल की बेटी रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर है। रायपुर एम्स में ऑपरेशन हुआ और वह ठीक होकर घर आ गई। लेकिन कुछ ही महीनों बाद अचानक फिर दर्द तेजी से बढ़ने लगा तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां ICU में डॉक्टरों ने चेक कर बताया कि उसे भोपाल एम्स शिफ्ट किया गया।

हवा में चक्कर काटती रही एंबुलेंस
एयर एम्बुलेंस को बुधवार को दोपहर 12.30 बजे आना था। लेकिन हेलीपैड के आसपास बिजली के तार होने से पायलट को एयर एम्बुलेंस उतारने में काफी परेशानी आई। जब हेलिकॉप्टर पुलिस ग्राउंड में लैंड हुआ तो पायलट ने अधिकारियों से पूछा – हेलीपैड के आसपास बीजली के तार क्यों लटक रहे हैं। ऐसा हेलीपैड पहली बार देखा। पायलट के टोकने पर लीपैड के आसपास से तुरंत तार हटवाए गए, और कीर्ति को डिंडौरी जिला अस्पताल से भोपाल एम्स में शिफ्ट किया गया।

Dindori Air Ambulance: आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया – मरीज को सड़क मार्ग से ले जाना जोखिम भरा था, इसलिए भोपाल एम्स से एयर एम्बुलेंस बुलाई गई। यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क है और मरीज का आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज किया जाएगा।

पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया
Dindori Air Ambulance: बता दे कि, मरीज को अस्पताल से हेलीपैड तक ले जाने के लिए डिंडौरी में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। करीब एक किलोमीटर के मार्ग पर पुलिस तैनात रही ताकि एम्बुलेंस बिना रुकावट पहुंचे।
