Javed Akhtar Support Diljit: फिल्म इंडस्डट्री के जाने – माने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर विवादो में घिरे हुए हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले अपनी फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया, तब से ही वो विवादो में घिरे हुए हैं, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें हैं यहां तक की FWICE ने तो पीएम को पत्र लिखकर दिलजीत पर कार्रवाई करने की मांग कर दी है, इन विवादों के बीच मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर दिलजीत के सपोर्ट में उतरें।
Read More: Maa Movie: पहली बार हॉरर फिल्म में नजर आईं काजोल, फिल्म ‘मां’ को मिली सराहना लेकिन कमाई रही धीमी
उन्होंने कहा कि “दिलजीत को अगर पहले से हालात बिगड़ने का अंदाजा होता, तो वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ फिल्म बनाने का फैसला नहीं करते। उन्होंने सरकार और सेंसर बोर्ड से अपील की कि फिल्म को रिलीज की इजाजत दी जाए, लेकिन भविष्य में ऐसी फिल्मों पर रोक लगाई जाए।”
“बेचारे को क्या मालूम था कि हालात बिगड़ जाएंगे” – जावेद
एक इंटरव्यू में उनसे दिलजीत दोसांझ के विवाद पर सवाल पूछे जाने पर जावेद अख्तर ने कहा,
“ये पिक्चर मालूम नहीं कब बनाई गई। वो क्या करे बेचारा। आगे क्या होगा, वो तो उसे नहीं पता था न। पैसा तो उसने लगाया, इसमें पाकिस्तान का पैसा तो डूबेगा नहीं। पैसा तो हमारे हिंदुस्तानी आदमी का डूब जाएगा। तो क्या फायदा है इससे।”
उन्होंने आगे कहा –
“अगर आज मैंने कोई नियम बनाया, तो उसे आज से 10 साल पहले की बात पर लागू नहीं किया जा सकता। वो प्रैक्टिकल नहीं है। उस गरीब को मालूम होता कि ऐसा होने वाला है, तो वो पागल थोड़ी था जो हानिया आमिर को ले लेता। मेरा ख्याल है कि सरकार और सेंसर बोर्ड को इस मामले को दया से देखना चाहिए। उन्हें कहना चाहिए कि तुम आइंदा मत करना, लेकिन तुमने पहले बना ली थी, तो रिलीज कर लो। पर अब ये दोबारा नहीं होना चाहिए।”
“फिल्में बनतीं तो दोनों मुल्कों के रिश्ते बेहतर होते”- जावेद
जावेद अख्तर ने कहा कि पहले के दौर में भारत-पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों के वक्त दोनों देशों के कलाकार और लेखक मिलकर फिल्में बनाया करते थे।
“हिंदुस्तान और पाकिस्तान अच्छे वक्त में जब ऐसे हालात ना होते, मिल कर फिल्में बनाते। फिल्म में वहां के भी आर्टिस्ट होते, यहां के भी। वहां के भी राइटर होते, यहां के भी। हमारे यहां टेक्नोलॉजी बहुत सुपीरियर है, वो उन्हें मिलती, लेकिन उनके पास बेहतरीन राइटर हैं। दोनों मुल्कों के क्लीयरेंस से, गवर्नमेंट के सेंसर बोर्ड के क्लीयरेंस से साइन स्क्रिप्ट होती, तो उसमें जो कुछ होता, वो बेहतर दोस्ती होती। मुकाबला नहीं होता, आर्ट में संगत होती है। पर अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि इस वक्त सोचना भी गैरजरूरी है।”
इसके पहले सिंगर जसबीर ने भी किया था सपोर्ट..
जसबीर जस्सी ने सवाल उठाते हुए कहा था कि – “सिर्फ इसलिए विरोध कर रहे हैं कि उनकी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हैं, चलो मान लिया ये देशभक्ति है और मैं आपकी देशभक्ति की सराहना करता हूं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के 80 प्रतिशत गाने पाकिस्तानी हैं? कभी संगीत चुराया गया, कभी बोल, कभी पूरा गाना ले लिया गया, या पाकिस्तानी सिंगरों से गवाया गया। अब बताओ, उन गानों का क्या करेंगे?”

सिंगर ने आगे कहा कि…
“क्या आपको पता है कि हमारे देश के 80 % गाने पकिस्तानी हैं? कभी संगीत चुराया गया, कभी बोल, कभी पूरा गाना—अब उन गानों का क्या करेंगे?”
“अगर बैन करना है, तो जितने भी पाकिस्तानी गाने हैं, उन्हें यूट्यूब और स्पॉटिफाई से डिलीट करो। अगर बैन करना है, तो सबको करो, ऐसा नहीं आप सिर्फ एक आर्टिस्ट का विरोध करना शुरू कर दिया?”
सरदार जी 3 फिल्म को लेकर बढ़ा विवाद…
बता दें कि दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में फंसे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। यह फिल्म पहलगाम आतंकी हमले से पहले ही पूरी हो चुकी थी, जब पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन नहीं लगा था। लेकिन हालात बदलने के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया।
इसी वजह से दिलजीत ने फिल्म को भारत की बजाय ओवरसीज में रिलीज किया। हालांकि, फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत दोसांझ पर देशद्रोह के आरोप लगाते हुए उन पर बैन लगाने और उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग की है।
AICWA का कड़ा रुख, PM को भेजा पत्र…
इसी विवाद के बीच, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ आपत्ति जताई है। AICWA ने उनकी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार शामिल करने को देशद्रोह बताया, खासकर जब हाल ही में पहलगाम में 26 भारतीयों की मौत हुई थी।


