Diljit Film Controversy: दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी-3’ को लेकर विवादों में घिर हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में नजर आ रही हैं। इंडियन फिल्म फेडरेशन ने इस फिल्म से हानिया को हटाने को कहा था लेकिन बीते दिन दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ‘सरदार जी-3’ फिल्म का ट्रेलर के रिलीज किया, जिसमें हानिया आमिर भी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद से लोग उन्हें देशद्रोही कह रहें हैं और इंडियन फिल्म फेडरेशन ने दिलजीत पर भारत में बैन लगाने की मांग की है। इसके बाद आज दिलजीत ने अपनी एक स्टोरी डाली जो चर्चा का विषय बनी हुई है।
Read More: Sardaar Ji 3 Trailer Dijit Trolled: दिलजीत ने सरदार जी-3 का शेयर किया ट्रेलर, मचा बवाल!
दिलजीत की क्रिप्टिक पोस्ट – “असल लड़ाई अब शुरू हो रही है”
इसी विवाद के बीच दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए सेंसरशिप पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी पहले से अटकी फिल्म ‘पंजाब 95’ का भी जिक्र किया, जो अब तक सेंसर बोर्ड की आपत्ति के कारण रिलीज नहीं हो पाई है।
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में लिखा कि –
“रिलीज से पहले सेंसर्ड। मैंने पंजाब 95 देखी है। शायद अब असली लड़ाई शुरू हो रही है।”

“भारत में फिल्म रिलीज नहीं होगी” – गुनबीर सिंह संधू
फिल्म सरदार जी-3 के निर्माता गुनबीर सिंह संधू ने विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि यह फिल्म भारत-पाक टेंशन से पहले शूट की गई थी। उन्होंने कहा-
“हम भारतीय भावनाओं का सम्मान करते हैं। इसलिए यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जा रही।”
फिल्म सिर्फ ओवरसीज में होगी रिलीज..
दिलजीत ने ट्रेलर लॉन्च के साथ ही घोषणा कर दी थी कि सरदार जी-3 केवल ओवरसीज रिलीज के लिए है। यह फिल्म 27 जून को नॉर्थ अमेरिका, UK, कनाडा और मिडिल ईस्ट में रिलीज की जाएगी। भारत में यह फिल्म थिएटर या ओटीटी पर नहीं दिखाई जाएगी।
FWICE ने किया कड़ा विरोध…
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बी. एन. तिवारी ने फिल्म का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही इस फिल्म को बैन करने की चेतावनी दी थी। अब अगर इसे भारत में रिलीज किया गया या फॉरेन में रिलीज कर देश में प्रमोट किया गया तो दिलजीत दोसांझ, उनकी प्रोडक्शन कंपनी और सभी जुड़े प्रोड्यूसर्स को बैन किया जाएगा। यह देश के खिलाफ गद्दारी है।”

FWICE की चेतावनी “माफ नहीं किया जाएगा”
बी.एन. तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि यदि ट्रेलर या फिल्म बिना सेंसर के किसी भी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, तो इसे राष्ट्रविरोधी गतिविधि मानते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। फेडरेशन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजने का निर्णय लिया है।
“शहीदों का अपमान है ये फिल्म” – फेडरेशन का कड़ा बयान
तिवारी ने कहा, “हमने इन्हें लेटर भेजकर आगाह किया था। यदि आप फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं तो आर्टिस्ट चेंज कर दीजिए, क्योंकि दौर जो चल रहा है, वो ठीक नहीं है। पहलगाम हमले जो मारे गए हैं, वो तो मारे गए हैं, लेकिन उनसे जुड़े जो लोग हैं उनका दर्द खत्म नहीं होगा। ऐसे पाकिस्तानियों को देश में किसी भी तरह सपोर्ट नहीं किया जाएगा। अगर आप देश के खिलाफ काम कर रहे हैं और राष्ट्रविरोधी हैं उसे हम रोकेंगे। सरकार हमारे साथ है। सरकार और PMO की तरफ से हमें लेटर भेजा है कि कोई भी देश के खिलाफ इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।”

‘दिलजीत को पूरे भारत में बैन करें..’ -FAIWCA
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AIWCA) ने भी इस विवाद पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, “दिलजीत दोसांझ भारत के खिलाफ जाकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ दुनियाभर में फिल्म रिलीज कर रहे हैं। हम ये कतई नहीं होने देंगे। आप एक टेररिस्ट कंट्री की लड़की को काम दे रहे हो, हम कैसे चुप रहेंगे। दिलजीत के किसी कॉन्सर्ट को भारत में नहीं होने देंगे। हम पूरी इंडस्ट्री से दिलजीत को पूरी तरह बॉयकॉट करने की मांग करते हैं।”
ट्रेलर रिलीज के बाद मिली आलोचना..
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा, ट्रेलर की हो रही आलोचना
फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना का शिकार हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, “देश से ऊपर कुछ नहीं, ऐसे लोगों को काम देना शहीदों का अपमान है।” दूसरे ने लिखा, “मैं इस फिल्म का इंतजार कर रहा था, लेकिन अब बिल्कुल नहीं देखूंगा।” तीसरे ने लिखा कि – ‘ये सब इंडिया के लिए जहर घोलते है और हमारे यहां के लोग इन्हें काम देते है वाह…🙌।’ वहीं कई लोगों ने दिलजीत के लिए गद्दार लिखा।

