Dilip Joshi Viral Video: टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो में से एक है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। और इस के 17 साल पूरे हो चुके हैं, इसी खुशी में सोमवार 28 जुलाई को पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी अपने पिता को संभालते हुए दिखाई दे रहें हैं।
फैंस ये वीडियो देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहें, उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो टीवी में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एक अच्छे बेटे हैं।
दिलीप जोशी के इस वीडियो ने फैंस का जीता दिल…
वीडियो में साफ देखा जा सकता है दिलीप जोशी अपने पिता का हाथ पकड़कर चल रहें हैं, और उन्हें सोफे के पास बैठाने के लिए लाते है, जिसे देखकर चारो तरफ उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में दिली जोशी जेठालाल के गेटअप में हल्के पिंक कलर की शर्ट और कथ्थे कलर की पैंट पहन रखी है और उनके पिता ने व्हाइट कलर का ढीली व्हाइट शर्ट और व्हाइट पैजामे में नजर आ रहें है।
यूजर्स ने कुछ इस तरह किए कमेंट…
वीडियो देख हर कोई कर रहा जेठालाल की तारीफ एक यूजर ने लिखा कि – ‘Best son in real and reel life’ एक यूजर ने लिखा कि – ‘Uncle ji Thank for giving a best comedy actor to the world❤️’ एक ने लिखा कि -Great son in both Reel & Real life ❤️, एक ने लिखा कि-That’s why he is always our Childhood hero ever 😍❤️।
शो बना पहचान, लेकिन विवाद भी चला साथ…
28 जुलाई 2008 से शुरू हुआ यह शो आज भी सफलतापूर्वक चल रहा है। दिलीप जोशी का जेठालाल का किरदार दर्शकों का पसंदीदा बन गया। हालांकि, शो की लोकप्रियता के साथ-साथ विवाद भी सामने आए। एक समय ऐसा आया जब दिलीप जोशी ने प्रोड्यूसर असित मोदी से नाराज होकर शो छोड़ने की धमकी दे दी थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त 2023 में दिलीप जोशी छुट्टी के सिलसिले में प्रोड्यूसर से मिलने पहुंचे, लेकिन असित मोदी उनसे बात करने से बचते रहे। यह बात दिलीप को बुरी लगी और गुस्से में उन्होंने प्रोड्यूसर की कॉलर पकड़ ली। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने शो छोड़ने तक की धमकी दे डाली।
एक्टर ने फिल्मों से की थी एक्टिंग की शुरुआत…
दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की, जिसमें उन्होंने सलमान खान के नौकर ‘रामू’ की भूमिका निभाई। इसके बाद ‘हम आपके हैं कौन’ में भोला का किरदार निभाया, जिसे सराहा गया। बावजूद इसके, उन्हें लगातार काम नहीं मिला और लंबे समय तक बेरोजगारी का सामना करना पड़ा।

