छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में सार्थक प्रयास किए हैं.जिसका असर अब दिखने लगा है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में सिर्फ बस्तर ही नहीं बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं तकनीक के साथ आगे बढ़ रही हैं.
स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल क्रांति
डिजिटली उपलब्ध मरीज से जुड़ी हर जानकारी : बस्तर के छ: जिला चिकित्सालय, दो सिविल अस्पताल और 41 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल प्रणाली काम कर रही है.जिसके तहत ओपीडी रजिस्ट्रेशन , परामर्श, जांच, दवा वितरण और मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां एक ही जगह उपलब्ध हैं. जानकारी डिजिटल होने के कारण मरीजों के बारे में पता लगाने और इलाज करने में काफी मदद हो रही है.
हर मरीज का रखा जा रहा रिकॉर्ड
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत अस्पतालों का हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन (HFR) और डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ का हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन (HPR) सुनिश्चित की गई है. हॉस्पिटल्स में आभा कियोस्क स्थापित कर मरीजों को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) बनाने की सुविधा दी जा रही है. स्कैन एंड शेयर एवं आभा आईडी के माध्यम से ऑनलाइन ओपीडी पंजीयन की सुविधा से मरीजों का समय बच रहा है.
डिजिटल नवाचार का दिख रहा असर
डिजिटल नवाचार का असर भी दिखने लगा है. बस्तर में मई, जून और जुलाई 2025 के दौरान कुल 60 हजार 45 ओपीडी पंजीयन रजिस्टर्ड किए गए. इनमें से 32 हजार 379 पंजीयन आभा लिंक के माध्यम से हुए. जो कुल पंजीयन का 53 फीसदी है. इसी अवधि में जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में 33 हजार 895 ओपीडी पंजीयन हुए. जिनमें से 13 हजार 729 पंजीयन आभा से लिंक से हुए.जिसका प्रतिशत 40 फीसदी है.इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर संभाग में नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसी आधुनिक तकनीकों के सफल क्रियान्वयन ने स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति और दिशा दी है.
मरीजों को मिल रहा लाभ
डिजिटल पंजीकरण, हेल्थ रिकॉर्ड और पारदर्शी सेवा प्रणाली से मरीजों को समयबद्ध, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है. यह पहल न केवल बस्तर के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल है, जिसे हम शीघ्र ही राज्य के सभी जिलों में लागू कर “स्वस्थ और सशक्त छत्तीसगढ़” के संकल्प को साकार करेंगे
पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय मॉडल-स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाया है.सेवाओं के तकनीकी उन्नयन ना केवल स्थानीय जनता के लिए बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल है.राज्य सरकार का लक्ष्य इस प्रणाली को सभी जिलों में सुदृढ़ रूप से लागू कर स्वस्थ और सशक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ना है
