SEBI ने निवेशकों को Digital Gold में निवेश को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि ऐसे निवेश SEBI के नियमों के तहत नहीं आते हैं और ऐसे निवेश पर निवेशकों को किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी.
भारतीय बाजाऱ नियमक के अनुसार….
जो निवेशक Digital Gold मे ऑनलाइन प्रोडक्ट्स पर निवेश करते हैं वो नियामक नियम के अंतर्गत नहीं आते हैं और ऐसे निवेश को SEBI की तरफ से किसी भी तरह की सुरक्षा या संरक्षण
नहीं मिलेगा.
SEBI का बयान
SEBI ने अपने बयान मे स्पष्ट कर दिया है कि digital या online platforms से digital gold या e-gold मे निवेश करने वाले निवेशकों को यह जानकारी रहे की ऐसे निवेश securities और commodity derivatives मे निवेश की श्रेणी मे नहीं आते हैं और ऐसे निवेश पर SEBI का कोई नियंत्रण नहीं है साथ ही ऐसे निवेश, निवेशकों को counter party और operational risk मे डाल सकते हैं.
भारतीय बाजाऱ मे Digital Gold बेच रही कम्पनियाँ
भारतीय बाजाऱ मे कई जानी मानी कम्पनियाँ जैसे….
- Tanishq,
- Aditya Birla Capital,
- PhonePe,
- Shriram Finance,
- MMTC PAMP,
- Jos Alukkas
- और Caratlane
डिजिटल गोल्ड बेच रही हैं जिसमे निवेशक मात्र 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और किसी भी समय ज़रूरत अनुसार निवेश रिडीम कर सकते हैं. ये सभी कम्पनियाँ इस निवेश को सुविधाजानक और आसान निवेश विकल्प के तौर पर पेश कर रही हैं और चूंकि गोल्ड के भाव मे निरंतर तेजी देखी जा रही है ऐसे मे यह निवेशकों को स्वाभाविक रूप से अपनी और आकर्षित करने में भी कामयाब हैं.
SEBI की और से कोई सुरक्षा नहीं
SEBI ने स्पष्ट कर दिया है की भले ही डिजिटल गोल्ड बेचने वाली कम्पनियाँ कितनी भी भरोसेमंद क्यों ना हों, अगर भविष्य मे कोई भी कंपनी भुगतान मे डिफाल्ट करती है या अपने वादे के अनुसार भुगतान नहीं करती है तो निवेशकों को SEBI की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी क्योंकि यह रेगुलेटेड निवेश नहीं
है.
Digital Gold पर SEBI की चेतावनी: SEBI की सलाह
SEBI ने निवेशकों को सलाह दी है की जो निवेशक गोल्ड मे निवेश करना चाहते हैं वो सिर्फ रेगुलेटेड गोल्ड उत्पाद मे ही निवेश करें जैसे कि Gold exchange traded funds, Electronic Gold Receipts और Traded Commo
Contracts क्योंकि ये सभी उत्पाद SEBI के नियमों के तहत आते हैं और SEBI कर रजिस्टर्ड इंटरमीडिएरीज के जरिये ही बेचे और ख़रीदे जाते
