Contents
17 FIR दिखाकर बीजेपी नेता को किया अरेस्ट
Digital Arrest:मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से डिजिटल अरेस्ट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.इस बार साइबर ठगों का निशाना आम आदमी या फिर नौकरपेशा नहीं बल्कि बीजेपी के मीडिया प्रभारी थे.
Digital Arrest:बीजेपी नेता डिजिटल अरेस्ट
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी हरवीर सिंह रघुवंशी इस डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए हैं. लगभग 3 घंटे तक वह डिजिटल अरेस्ट रहे, जिसमें पहले ऑडियो कॉल और फिर वीडियो कॉल पर उनको अरेस्ट करके रखा गया. डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए हरवीर रघुवंशी ने बताया कि सामने वाले व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बनकर उनको अरेस्ट किया था. हरवीर के पास कॉल आया और बताया गया कि उनके ऊपर लगभग 17 एफआईआर दर्ज हैं, जिनकी कॉपी भी उन्हें दिखाई गई.
Digital Arrest:पुलिस की वर्दी में ठन ने किया वीडियो कॉल
डिजिटल अरेस्ट करने वाले खुद को मुंबई का बता रहे थे और पिछले 2-3 दिनों से लगातार कॉल कर रहे थे. वीडियो कॉल पर पुलिस वर्दी में अधिकारी दिखने के चलते भाजपा नेता उनके चंगुल में फंसते चले गए और कई घंटों तक कमरे में बंद रहे. कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों को आशंका हुई. इसके बाद उन्होने पुलिस को सूचना दे दी.
Digital Arrest:पुलिस ने कराया आजाद
पुलिस मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर भाजपा नेता डिजिटल अरेस्ट से आजाद हो सके. गनीमत रही कि समय पर पुलिस पहुंचने से भाजपा नेता से साइबर ठग पैसे नहीं ऐंठ पाए, अन्यथा वह भी ठगी का शिकार भी हो जाते. बीडेपी नेता करीब 3 घंटे तक हैकर्स के चंगुल में फंसे रहे.