घोड़ी चढ़कर आए दुल्हे की हार्ट अटैक से मौत,शादी में पसरा मातम

died during marriage: दुल्हे की हार्ट अटैक से मौत
died during marriage:- श्योपुर जिले से सामने आया है. जहां शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई. जो दूल्हा घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंचा था. बारात के दौरान ही दूल्हे को अचानक घोड़ी पर बैठे हुए ही हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद शादी समारोह में चीख-पुकार मच गई. दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
अचानक बिगड़ी तबीयत
दूल्हे की तबीयत खराब देख बारातियों ने समझा कि डांस के कारण शायद थकान हो गई होगी. थोड़ी देर बाद गंभीरता का अंदेशा होते ही दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारा गया. दूल्हे को सीपीआर देने की कोशिश भी की गई. जब प्रतिक्रिया नहीं हुई तो बाराती दूल्हे को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां थोड़ी देर डॉक्टर ने चेकअप किया और आईसीयू में रखा. बाद में दूल्हे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
विदिशा में भी युवती की हुई थी मौत
died during marriage:- आपको बता दें कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक 22 साल की युवती की शादी समारोह में डांस करते हुए अचानक मौत हो गई थी. ऐसे में अब बिल्कुल वैसी ही तस्वीर श्योपुर जिले से दूल्हे की मौत की आई है. दोनों ही मामले में युवक और युवती कम उम्र के ही थे.
