
Diarrhea News: मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला के ग्राम ठरका में डायरिया के प्रकोप से 20 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए है। जिन्हें पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी में भर्ती कराया गया यहां पर भी तबीयत में सुधार न मिलने पर उन्हें जिला चिकित्सालय मंडला रिफर किया गया है।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Diarrhea News: PHE मंत्री संपतिया उइके का है गांव
जानकारी के अनुसार ठरका ग्राम PHE मंत्री संपतिया उइके का ग्रह ग्राम है जहाँ दूषित पानी पीने से ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है। वही जानकारी पर बम्हनी की स्वास्थ्य टीम ठरका गाँव पहुँचकर बीमार ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवा रही है।
Read More- Jagannath rath yatra : पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, सूर्यास्त तक जारी रहेगी
दूषित पानी पीने से फैला डायरिया
पूरे मामले में बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के BMO डॉ संतोष मरावी का कहना है कि शनिवार की शाम से गाँव ठरका से उल्टी दस्त की शिकायत मिली थी। जानकारी मिलने पर हमारी टीम गाँव आई और यहाँ पता चला कि काफी लोगो को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। मरीज ज्यादातर सामान्य थे और जो गंभीर मरीज थे उन्हें मंडला जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है। जिला चिकित्सालय में 14 और बम्हनी में 1 भर्ती है। ग्रामीणों के बताए अनुसार दूषित पानी पीने से बीमारी फैली है। समस्या को लेकर गांव में टीम तैनात कर दी गई है।