Dhurandhar Part 2 title: बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और इस साल की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली फिल्म धुरंधर को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। धुरंधर के पार्ट-2 का टीजर जल्द रिलीज किया जाएगा। फिलहाल ‘धुरंधर‘ के पार्ट -2 का सीक्वल का टाइटल कंफर्म कर दिया गया है, जिसका नाम -‘धुरंधरः द रिवेंज’ रखा गया है।
Dhurandhar Part 2 title: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म को दिया सर्टिफिकेट
रिपोर्ट के अनुसार, 19 जनवरी सोमवार को फिल्म धुरंधर के पार्ट -2 का टीजर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पास भेजा गया था, तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म का टीजर देखने के बाद इसे पास करते हुए ‘A सर्टिफिकेट’ (एडल्ट ओनली) दे दिया है। यह टीजर 1 मिनट का है। इससे पहले धुरंधर को भी ‘A सर्टिफिकेट’ दिया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
Dhurandhar Part 2 title: बॉर्डर 2 के साथ थियटर में रिलीज होगा धुरंधर-2 का टीजर
धुरंधर-2 का टीजर थियेटर्स में दिखाने से पहले सेंसर बोर्ड को भेजा गया। तो सेंसर बोर्ड ने एक्शन और दूसरे एलिमेंट्स देखते हुए इस टीजर के ‘A सर्टिफिकेट’ दिया। बॉर्डर 2 बॉक्सऑफिस पर 23 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज के साथ धुरंधर 2 का टीजर थियटर्स में दिखाया जाएगा।

बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने सबसे ज्यादा किया कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर फिल्म ने तो धमाका कर दिया। यह बॉलीवुड की इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अगर कलेक्शन की बात की जाए तो यह फिल्म पिछले 46 दिनों से सिनेमाघरों में टिकी हुई है और इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1283.5 करोड़ रुपये कर चुका है। वहीं भारत में 879.75 करोड़ रुपए की कमाई की है।
19 मार्च को होगा धुरंधर का पार्ट 2 रिलीज
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और धुरंधर फिल्म से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले अक्षय खन्ना जल्द फिर से फिल्म में साथ नजर आएंगे। और धुरंधर 2 का दूसरा पार्ट ‘धुरंधरः द रिवेंज’ बॉक्स ऑफिस में 19 मार्च 2026 में रिलीज होगी।
Also Read-छत्तीसगढ़ बनेगा पर्यटन हब.. सरकार कर रही नई पर्यटन नीति तैयार
दमदार स्टारकास्ट
रणवीर सिंह के अलावा कई और बड़े कलाकारों की झलक भी दिखाई दे रहें हैं, इसमें आर. माधवन का अनोखा लुक, अक्षय खन्ना का कैरेक्टर सबसे ज्यादा फेमस रहा, जिनके डायलाग और डांस ने लोगों का काफी दिल जीता। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, और सारा अर्जुन भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।




