Dhurandhar Box Office Collection: अक्षय खन्ना की “धुरंधर” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म रिलीज होने के 18वें दिन फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 877 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। कन्नड़ की फेमस फिल्म “कंतारा: द लीजेंड- चैप्टर 1” से भी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस साल “कंतारा: द लीजेंड- चैप्टर 1” ने सबसे ज्यादा कमाई 850 करोड़ रुपए की थी, लेकिन अब इससे भी आगें धुरंधर निकल गई और 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
बता दें कि, अगर भारतीय सिनेमा के इतिहास की बात करे तो “धुरंधर” फिल्म कमाई करने में 6वें नंबर पर है।
Dhurandhar Box Office Collection: भारत में धुरंधर की कमाई
भारत में अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने अब तक लगभग 598 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं फिल्म ने सोमवार को 19.70 करोड़ और रविवार के दिन 40 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Dhurandhar Box Office Collection: 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
कुली जो कि तमिल फिल्म है, उसका कलेक्शन 514 करोड़ रुपये रहा। सैयारा फिल्म का कलेक्शन 597 करोड़ रहा। छावा फिल्म का कलेक्शन 797 करोड़ रहा। वहीं कंतारा- द लीजेंड चैप्टर 1 का कलेक्श 850 करोड़ रहा। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘धुरंधर’ फिल्म बन गई, 18वें दिन 877 करोड़ रुपये की कमाई की।

फिल्म में अक्षय खन्ना रहें चर्चित
फिल्म अक्षय खन्ना के किरदार को खूब सराहा गया है, इसमें उनकी एक्टिंग, उनके द्वारा बोले गए डायलॉग और डांस और एक्सप्रेशन तक की लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं, यहां तक की मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने भी अक्षय खन्ना की एक्टिंग और डायलॉग की तारीफ की।

सीक्रेट मिशन की कहानी, धमाकेदार डायलॉग
आदित्य धर के द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म में हजमा नाम के भारतीय स्पाई एजेट की कहानी को बखूबी दर्शाया गया है, जो कि रहमान डकैत के गिरोह का हिस्सा बनने के लिए खूफिया तरीके से पाकिस्तान में एंटर करता है। फिलम 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर बनाई गई है।
दमदार स्टारकास्ट
रणवीर सिंह के अलावा कई और बड़े कलाकारों की झलक भी दिखाई दे रहें हैं, इसमें आर. माधवन का अनोखा लुक, अक्षय खन्ना का कैरेक्टर सबसे ज्यादा फेमस रहा, जिनके डायलाग और डांस ने लोगों का काफी दिल जीता। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, और सारा अर्जुन भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।


जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और म्यूजिक का मेल
‘धुरंधर’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें जबरदस्त मार-धाड़, तेज बैकग्राउंड म्यूजिक, और नेशनल सिक्योरिटी मिशन जैसे इंटेंस एलिमेंट्स शामिल हैं। फिल्म का म्यूजिक कंपोजिशन शाश्वत ने किया है, और जैस्मिन व हनुमानकाइंड ने इसमें अपनी आवाज दी है।


बता दें 5 दिसंबर को यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी।
फराह ने अक्षय खन्ना के लिए की ऑक्सर की थी मांग..
मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट में एक वीडियो शेयर की, जिसमें अक्षय खन्ना की दो वीडियो है, एक वीडियो में ‘तीस मार खा’ मूवी में ‘कॉमेडी’ करते नजर आ रहें हैं तो वहीं एक में ‘रहमान डकैत’ के रुप में नजर आ रहे हैं।

दोनों वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा कि- ‘अक्षय खन्ना आप सच में ऑस्कर डिजर्व करते हैं।’
